आदमपुर: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज गिनती हो रही है. टिक टॉक स्टार से बीजेपी उम्मीदवार बनीं सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं हैं. सोनाली फोगाट को कांग्रेस के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्ननोई ने हराया है. सोनाली फोगाट को करीब 29 हजार वोट मिलीं, जबकि कुलदीप बिश्नोई को 56 हजार वोट मिलीं.

सोनाली फोगाट के अलावा बीजेपी उम्मीदवार और पहलवान योगेश्वर दत्त भी चुनाव हार गए हैं. वहीं चरखी दादरी से बबीता फोगाट काफी पीछे चल रही हैं.

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट पहले अभिनेत्री थीं और उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है. सोनाली टिकटॉक पर भी खासी पॉपुलर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं. सोनाली टिकटॉक पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोनाली फोगाट हरियाणा के बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में सत्ता का खेल शुरू, जेजेपी ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिये

हरियाणा में कर्नाटक का 'गेम प्लान': सीएम की कुर्सी के लिए खेला जा रहा है ये 'सियासी खेल'

क्या महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए शिवसेना बना रही थी ' पॉलिटिकल प्लान'

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: सबसे बड़ी पार्टी होकर भी मुश्किल में बीजेपी, सीएम की कुर्सी दूसरों के दम पर