कुरुक्षेत्र: महामारी को देखते हुए एक हरियाणा सरकार ने रविवार को होने जा रहे सूर्य ग्रहण पर ऐतिहासिक शहर कुरुक्षेत्र में लोगों का आगमन रोकने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. शनिवार को अधिकारियों ने इस प्रतिबंधात्मक आदेश की जानकारी दी.


एक अधिकारी ने बताया कि कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर घाट पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण के समय 10.20 बजे से 1.47 बजे के बीच लोगों को अपने घरों से ही पूजा करने की अपील की गई है. अधिकारी ने कहा कि 21 जून को शाम 4 बजे तक इलाके में कर्फ्यू लागू रहेगा.


बता दें कि पहले देश भर से श्रद्धालु सूर्य ग्रहण पर "पिंड दान" करने और अन्य अनुष्ठान करने के लिए ब्रह्म सरोवर पर आते थे.


साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 दिन रविवार को लग रहा है


इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 दिन रविवार को लग रहा है. इस सूर्य ग्रहण के समय ग्रह नक्षत्रों का ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना था. यही नहीं यह इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण भी होगा.


यह सूर्य ग्रहण आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भारतीय समयानुसार दिन में 09.15 बजे लगेगा. यह सूर्य ग्रहण मृगसिरा और आद्रा नक्षत्र में मिथुन राशि में लग रहा है.जो एक दुर्लभ संयोग बना रहा है. ग्रहण का मोक्ष काल 3 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर ग्रहण अपने चरम पर होगा.


अपने देश भारत में सूर्यग्रहण लगभग सुबह 10 बजकर 13 मिनट और 52 सेकण्ड से शुरू होकर दोपहर 01 बजकर 29 मिनट और 52 सेकण्ड तक रहेगा. यह देश के अलग भागों में अलग-अलग प्रकार से दिखाई देगा.


इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू होकर ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा. अर्थात सूतक काल 20 जून को रात 09.52 बजे शुरू होगा जो कि मोक्ष होने तक रहेगा.


Solar Eclipse: इस बार अद्भुत होगा सूर्य ग्रहण, रिंग ऑफ फायर और इन आकारों में नज़र आएगा सूर्य