Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हर कदम बेहद सावधानी से बरत रही है. अब कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों (Haryana Congress MLAs) को वहां से शिफ्ट कर छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) भेजने की तैयारी कर ली है. दिल्ली एयरपोर्ट ले जाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के घर पर बस लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर से मेयर ऐजाज़ धेबर के नाम से रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में करीब 70 कमरे भी बुक हैं.
अभी तक जो विधायक भूपेंद्र हुड्डा के घर पहुंचे हैं, उनमें 25 के करीब विधायक हैं. इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है. वहीं चिरंजीव राव का कहना है कि उनका कल जन्मदिन है तो जहां भी जाना होगा, वह वहां 1-2 दिन बाद पहुंच जाएंगे. शैलजा गुट के शमशेर गोगी भी हुड्डा आवास पर पहुंचे हैं. कुल पांच विधायक हुड्डा आवास पर नहीं आए हैं.
हुड्डा के घर पहुंचे ये विधायक1. इसराना विधायक बलवीर सिंह सिंह2. कलानौर से शकुंतला खटक 3. विधायक जय वीर वाल्मीकि4. विधायक नीरज शर्मा 5. विधायक जगवीर मलिक पंहुचे6. सुभाष गांगुली7. मोहम्मद इल्यास8. इंदु राज भालू9. बी एल सैनी10. मेवा सिंह11. धर्मसिंह छोक्कर12. रघुवीर कादयान13. गीता भुक्कल14. सुरेंद्र पवार15. आफताब अहमद16. बी बी बत्रा17. मामन खान18. कुलदीप वत्स, बादली विधायक19. राजेन्द्र जून, बहादुरगढ़ विधायक20. विधायक शीशपाल सिंह (शैलजा गुट)21. रेणु बाला (शैलजा गुट)22. शैली चौधरी (शैलजा गुट)23. प्रदीप चौधरी (शैलजा गुट)24. शमशेर गोगी (शैलजा गुट)25. भूपेंद्र हुड्डा
वो विधायक जो नही आए - कुलदीप बिश्नोईकिरण चौधरीचिरंजीव रावअमित सिहागवरुण चौधरी
ये भी पढ़ेंः Kashmir Target Killings: कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, BJP की तरफ से आया जवाब