चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को झटका देते हुए हरियाणा में इसके एकमात्र विधायक बलकौर सिंह रविवार को हाल ही में गठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए. जेजेपी के संरक्षक अजय सिंह चौटाला ने यह जानकारी दी.
सिरसा जिले की कलांवाली (एससी) सीट से विधायक बलकौर (50) का जेजेपी में स्वागत करते वक्त चौटाला ने उन्हें पार्टी का झंडा भेंट किया. इस मौके पर बलकौर ने कहा कि वह अजय चौटाला के दादा एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री दिवंगत देवी लाल के आदर्शों एवं सिद्धांतों से प्रभावित हैं.
बलकौर ने कहा कि अजय चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी के पास राज्य को आगे ले जाने की दृष्टि है. बता दें कि कुछ वक्त पहले इनेलो पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला अपने पोतों सांसद दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को पार्टी निष्कासित कर दिया था. बाद में अपने बड़े बेटे अजय चौटाला को भी पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
यह भी पढ़ें:
राजनाथ घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए तो जेटली प्रचार-प्रसार समिति के इंचार्ज
राफेल विवाद: HAL को लेकर राहुल गांधी के सवाल का निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर दिया जवाब
अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बहुमत से 15 सीटें पीछे रह जाएगा BJP नीत NDA- सर्वे
बयान: पूछताछ हुई तो दूंगा सीबीआई को जवाब, जनता देगी बीजेपी को जवाब- अखिलेश