नई दिल्ली: 2019 की आमद के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों के बीच सरगर्मी तेज़ हो गई है. सत्ताधारी बीजेपी ने अभी से ही लोकसभा चुनावों की तैयरियां शुरू कर दी हैं. इस सिलसिले में पहला बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घोषणापत्र कमेटी का चेयरमैन बनाया है. राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, पीयूष गोयल और शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 20 नेता और मंत्री इस कमेटी के सदस्य होंगे.

दरअसल, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आमचुनाव की तैयारियों के लिए 17 समूहों का गठन किया है.

इसके साथ ही दो अन्य कमेटियों का भी गठन किया गया है. प्रचार-प्रसार कमेटी और सामाजिक-स्वंयसेवी संगठन संपर्क कमेटी का गठन किया गया है. प्रचार-प्रसार कमेटी की जिम्मेदारी अरुण जेटली को दी गई है. जेटली के साथ पीयूष गोयल सहित कुल 8 नेता और मंत्री इस कमेटी में शामिल हैं. सामाजिक-स्वंयसेवी संगठन संपर्क कमेटी की कमान पूर्व पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई है. इस समिति में कुल 13 बीजेपी नेता और मोदी सरकार के मंत्री शामिल हैं.

रविशंकर प्रसाद मीडिया समूह का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली शाखा के प्रमुख होंगे.

1.संकल्प पत्र राजनाथ सिंह- अध्यक्ष अरुण जेटली निर्मला सितारमन थावरचंद गहलोत रवि शंकर प्रसाद पीयूष गोयल मुख्तार अब्बास नकवी के.जी. अल्फोंस शिवराज सिंह चौहान किरण रिजिजू सुशील मोदी केशव प्रसाद मौर्य मिनाक्षी लेखी अर्जुन मुंडा राममाधव भुपेन्द्र यादव नारायण राणे डॉ संजय पासवान हरी बाबू राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा 2. प्रचार प्रसार अरुण जेटली पीयूष गोयल राज्यवर्धन राठौर डॉ अनिल जैन डॉ महेश शर्मा सतीश उपाध्याय राजीव चन्द्रशेखर ऋतुराज सिन्हा 3. सामाजिक स्वयंसेवी संगठन संपर्क नितिन गडकरी कैलाश विजयवर्गीय कलराज मिश्र सदानंद गौडा शिव प्रसाद शुक्ला विजय सापंला एस एस अहलूवालिया बंडारु दत्तात्रेय सरदार आर.पी. सिंह मांगेराम गर्ग एल गणेशन लक्ष्मीकातं वाजपेयी भूपेन्द्र सिंह चुडासमा

कमेटी इस प्रकार है.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव मई और अप्रैल महीने में संभावित है. पिछली बार लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को आए थे.

यह भी पढ़ें- राफेल मामला: HAL को काम देने पर राहुल ने उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं, अच्छा है हमें भी सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा- अखिलेश यादव पंजाब: फूलका के बाद खैहरा का AAP से इस्तीफा, संधू भी छोड़ सकते हैं पार्टी Box Office: सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ का जलवा कायम, कमाई नौ दिनों में 170 करोड़ के पार वीडियो देखें-