चंडीगढ़ः पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजीटिव हो गई हैं. उन्होंने खुद को अपने घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है. कोरोना पॉजीटिव होने को लेकर उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि लक्ष्ण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें पॉजिटिव आया. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है. मेरा संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवा लें.






उन्होंने लिखा, "डियर ऑल हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इस कारण मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है. आपसे अनुरोध है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी कोरोना का टेस्ट करवा लें."


बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले आए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1,185 मरीजों की मौत हो गई है. कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हाजर 308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है.


कोविड मरीजों के लिए 100 टन ऑक्सिजन उपलब्ध कराएगी रिलायंस, गुजरात में फंसे हुए हैं ट्रक