Hardeep Singh Puri: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में अल्पसंख्यकों पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो इनको अल्पसंख्यक याद आ जाते हैं. उन्हें यह याद करना चाहिए कि जब वो 13 साल के थे तो असम में क्या हुआ था, जब वे 14 साल के थे तो 1984 में सिखों के साथ क्या हुआ था ?''


राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए पुरी ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता कहां बची है? वे कोई भी बयान दे देते हैं और जब झूठ पकड़ा जाता है तो माफी मांग लेते हैं. जबकि राजनीति में विश्वसनीयता बहुत जरूरी होती है. राहुल गांधी के 'रियर व्यू मिरर' वाले बयान पर पलटवार करते हुए पुरी ने कहा कि उन्हें अपना आई साइट चेक करवाना चाहिए कि कहीं चश्मा उल्टा तो नहीं लगा है. 


अल्पसंख्यकों पर राहुल गांधी से किया गया था ये सवाल 


अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से एक सवाल पूछा गया जिसमें कहा गया, जो 80 के दशक में दलितों का हाल था वही हाल अब मुस्लिमों का है, मुस्लिम को जो सुरक्षा का खतरा आज है वो पहले कभी नहीं रहा, जब भी हम किसी से इस बारे बात करते हैं तो वो पूछते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, भारत में कई ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जो पहले नहीं बने, जो क्राइम मुस्लिम लड़कों ने नहीं किए, उसके लिए भी उनको जेल में डाला जा रहा है, उसके लिए आपकी क्या स्ट्रैटजी रहेगी?


पुरी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां


केंद्रीय मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने 220 करोड़ वैक्सीन न केवल बनाई हैं, बल्कि उनको सही से वितरित भी किया है. पुरी ने कहा कि 100 देशों को तो हमने सीधे तौर पर वैक्सीन दी है. 


उन्होंने कहा, ''नीति-नीयत और नेता अगर ये तीनों ठीक हैं तो सब ठीक हो जाता है.'' उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार के 9 साल ने सही मायने में विकास और समृद्धि सुनिश्चित की है. स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, अमृत जैसी कुछ योजनाओं का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.''


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान, बजरंग पूनिया बोले- 15 जून तक समाधान नहीं हुआ तो दोबारा...