Hardeep Singh Puri on Mehbooba Mufti Statement: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी सरदार (सिख) को देशद्रोही या खालिस्तानी नहीं कहा जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि कुछ गुमराह लोगों के आधार पर आप जेनरलाइज नहीं कर सकते. दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी हिंदू और मुसलमानों को बांटती है. सरदार अब ‘खालिस्तानी’ हैं, हम पाकिस्तानी हैं, सिर्फ बीजेपी के लोग हिंदुस्तानी है.


महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ‘‘जम्मू कश्मीर एक प्रयोगशाला है जहां वह (बांटो और राज करो नीति) की जांच कर रहे हैं . इसके बाद यह (नीति) दूसरे राज्यों में लागू की जायेगी. जो कोई भी किसी मुद्दे को उठाता है,  बीजेपी उसे राष्ट्र विरोधी करार देती है. एक सरदारजी खालिस्तानी हो जाते हैं, हमलोगों को पाकिस्तानी करार दे दिया गया, बीजेपी के लोग केवल अपने आप को हिंदुस्तानी बताते हैं.’’


इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने दावा किया था कि केंद्र की मौजूदा सरकार के पास जम्मू कश्मीर पर कोई स्पष्ट नीति नहीं है. पीडीपी नेता ने कहा था, ‘‘नेहरूजी और वाजपेयी जी के पास कश्मीर पर दृष्टि थी. वे जानते थे कि आर्थिक, राजनीतिक और भावनात्मक मोर्चे पर उन्हें क्या करना है...इस सरकार के पास कोई दृष्टि नहीं है.’’


पीडीपी अध्यक्ष ने कहा था कि देश में हमारे पास जो कुछ भी है, वे (बीजेपी सरकार) कारपोरेट घरानों को बेच रही है. जम्मू कश्मीर में निवेश आने संबंधी पूछे गये एक सवाल के जवाब में महबूबा ने कहा, ‘‘पहले जो भी निवेश हमें मिला था, वह सब नष्ट हो गया. यहां अपनी इकाईयों को बंद कर वे (उद्योग धंधे) यहां से वापस जा चुके हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कश्मीर में हमले होते थे, लेकिन अब ये जम्मू में हो रहे हैं.


Jammu Kashmir News: आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के छह सरकारी कर्मचारी बर्खास्त


Deposit Insurance Scheme: पीएमसी समेत 21 सहकारी बैंकों के प्रत्येक खाताधारकों को 5 लाख रुपये तक मिलेंगे, DICGC ने सूची तैयार करने को कहा