Happy Republic Day 2025 Highlights: अटारी-वाघा बॉर्डर पर उमड़ा जनसैलाब, बीटिंग रिट्रीट आयोजन में बीएसएसफ ने दिखाया दम
Happy Republic Day 2025: कल्चर मिनिस्ट्री के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परेड की शुरुआत हुई. इसमें 300 प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हुए. अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ.
बैकग्राउंड
Happy Republic Day 2025 Highlights: आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे गणतंत्र...More
76वें गणतंत्र दिवस की शाम को दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. इसी के साथ असम सचिवालय और विधानसभा भवन भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. वहीं तमिलनाडु की राजधानी में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का मुख्यालय - रिपन बिल्डिंग भी तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन का आयोजन किया. महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में खास योगदान देने वाले कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मेहमानों ने प्रदर्शित कलात्मक और सांस्कृतिक कलाओं का आनंद लिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन का आयोजन किया. महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में खास योगदान देने वाले कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मेहमानों ने प्रदर्शित कलात्मक और सांस्कृतिक कलाओं का आनंद लिया.
ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इंडिया हाउस में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजयवाड़ा के राजभवन लॉन में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर की ओर से आयोजित 'एट होम' कार्यक्रम में पहुंचे हैं. उनके साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी नजर आए.
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' रिसेप्शन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पहुंचे हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट अतिथियों के लिए 'एट होम' रिसेप्शन आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं हैं.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर सैनिकों की मेहनत और अनुशासन देखने को मिल रहा है. बीएसएफ के जवान बॉर्डर के गेट पर पहुंच चुके हैं. बीएसएफ ने बिगुल बजाते हुए परेड का आगाज शुरू कर दिया है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर झंडा उतारने का मुख्य समारोह 156 सेकंड चलता है. नाक से नाक की बराबरी तक आते हैं जवान. भारत की तरफ से बीएसएफ और पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान होते हैं.
अटारी गांव अमृतसर बॉर्डर पर आखिरी गांव है. अटारी गांव से सटा पाकिस्तान का गांव वाघा. बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत 1959 में हुई थी. 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान कार्यक्रम टला था.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है. पिछले 66 साल से इसका आयोजन हो रहा है. मार्च करते हुए सेना के जवान बॉर्डर तक जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर गणतंत्र दिवस 2025 की झलकियां शेयर की है. उन्होंने लिखा, "भारत की विविधता में एकता का जीवंत प्रदर्शन। शानदार परेड में सांस्कृतिक विरासत और सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया गया. जीवंत झांकियां हमारे राज्यों की समृद्ध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करती थीं."
भारतीय वायु सेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. अमृत फॉर्मेशन के दृश्य जिसमें कर्तव्य पथ के उत्तर में जल चैनल के ऊपर से 5 जगुआर विमान एरो-हेड फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भारतीय वायु सेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. वीडियो में सतलुज फॉर्मेशन के में 2 डोर्नियर-228 एसी और एक एएन 32 एसी शामिल हैं, जो विकट्री फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं.
कर्तव्य पथ के ऊपर अमृत फॉर्मेशन में 8 जगुआर, वज्रांग फॉर्मशन में 6 राफेल, त्रिशुल फॉर्मेशन में 3 सुखोई-30 आसमान में दुनिया में भारत की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्तव्य पथ के ऊपर वायुसेना का विमान अर्जन फॉर्मेशन में सी-295, नेत्र फॉर्मेशन में- 1 AWACS, 2 सुखोई-30, भीम फॉर्मेशन में 1 C-17 आसमान में गजर रहा है.
वायुसेना सतलुज फॉर्मेसन- 1 एएन 32 एयरक्राफ्ट, सतलुज फॉर्मेसन- 2 डॉर्नियर-228 एसी से कर्तव्य पथ के ऊपर से गुजर रही है.
कर्तव्य पथ के ऊपर वायुसेना का फ्लाई पास्ट हो रहा है. सबसे पहले विकट्री फॉर्मेशन में 3 अपाचे विमान कर्तव्य पथ के ऊपर से गजर रहा है.
कर्तव्य पथ पर द डेयरडेविल्स की टीम मोटरसाइकिल के साथ प्रदर्शन कर रही है. इसमें विशेष रूप से ट्रेंड बाइक राइडर्स होते हैं. द डेयरडेविल्स आज दो विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. सिग्नल कोर की बाइक राइडर डिस्पले टीम ने सीढियों के साथ बाइक पर एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए.
गुजरात की झांकी का थीम है- स्वर्णिम भारतः विरासत और विकास. इसमें 12वीं सदी के वडनगर के कीर्ति तोरण का प्रदर्शन है. इसके अलावा, इंजीनियरिंग चमत्कार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का, जनजातीय चित्रकला पिथोरा प्रदर्शन है.
महिला और बाल विकास विभाग की झांकी में मां अपने बच्चे का पोषण करते दिख रही हैं. इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का LOGO है. झांकी में विकसित भारत- 2047 में महिलाओं की भूमिका की गाथा दिखाया गया है.
लोक निर्माण विभाग की झांकी में संविधान की 75वीं वर्षगांठ की भव्यता नजर आ रही है. इसमें अशोक चक्र और समय का पहिया का प्रदर्शन किया गया है. झांकी का संदेश है- गतिशीलता का जीवन, स्थिरता की मृत्यु. झांकी में संविधान की प्रतिकृति.
रोजगार मंत्रालय की झांकी में रोजगार सृजन, आर्थिक समृद्धि की झलके देखने को मिल रही है. इसमें विकसित भारत 2047 का प्रदर्शन किया गया है. इसमें प्राचीन तमिल स्ट्रिंग वाद्ययंत्र Yazh का प्रदर्शन है. झांकी में कुम्हार का पहिया परिवर्तन गति निरंतरता का प्रतीक है.
सिटी ब्यूटीफुल की थीम पर चंडीगढ़ की झांकी कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रही है. इसमें नेकचंद का प्रतिष्ठिक रॉक गार्डन दिखाया गया है. झांकी में मोजेक म्यूराल्स समेत विधानसभा हैरिजेट वॉल नजर आ रहा है. इसमें धनास झील में तैरते विशान सौर पैनल का प्रदर्शन किया गया.
पश्चिम बंगाल की झांकी में लोक कलाओं के प्रसार में तकनीक की भूमिका को दिखाया गया है. इसमें बिसनुपुर के टेराकोटा मंदिरों की वस्तुकला का दृश्य है.
मध्य प्रदेश की झांकी में जैव विविधता का चित्रण किया गया है. झांकी में चीता संरक्षण पर चीतामित्र प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई है. इसमें कलाकारों ने श्योरपुर का लहंगी नृत्य किया. झांक की थीम 70 साल चीतों की ऐतिहासिक वापसी है. इसमें कूनो नेशनल उद्यान को दिखाया गया.
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की झांकी कर्तव्य पथ पर अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी में प्रगति का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है. इसमें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर फोकस किया गया है. झांक में कार्बन मुक्त भविष्य के लिए प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है.
पंजाब की झांकी कर्तव्य पथ से आगे की ओर बढ़ रही है. झांकी में पत्थर पर कलाकृति में बारिकियों को ध्यान में रखा गया. इसमें महान सूफी संत बाबा शेख फरीद की मनोहर छवि नजर आ रही है. झांकी में पंजाब के कृषि प्रधान पहलू का प्रदर्शन है.
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी गुजर रहा है. इसमें रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. झांकी में इस्पात प्लांट की मॉडल. इसमें म्यूरल्स ट्राइब्स आर्ट सोहराई कला का प्रदर्शन है. इस झांकी में सरायकेला के छऊ नृत्य का प्रदर्शन.
बीएसएफ का ऊंट दस्ता कर्तव्य पथ से आगे की ओर बढ़ रहा है. इनकी तैनाती राजस्थान के थार, गुजरात के कच्छ में हैं. तस्करों, घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका.
दिल्ली पुलिस का मर्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर गुजर रहा है. इसमें 3 सब इंस्पेक्टर, 44 हेड कांस्टेबल, 100 कांस्टेबल शामिल है. यह दस्ता साल 1950 से हर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो रहा है. इसे 16 बार सर्वेश्रेष्ट मार्चिंग दस्ते की ट्राफी मिली है.
ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, बीएम-21 अग्निबाण, 122 मिमी मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश हथियार प्रणाली को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदर्शित किया जा रहा है.
कर्तव्य पर पहली बार दिखा प्रलय मिसाइल. यह दुश्मक की युद्धक क्षमता को तबाह करने में सक्षम है. यह एवियोनिक्स और गाइडेंस सिस्टम से विकसित है. यह सतह से सतह पर मार करने वाला हथियार है. इसकी रेंज 400 किमी से ज्यादा है.
भारतीय वायुसेना का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ से गुजर रहा है. इसमें शामिल 3 ड्रम मेजर, 72 बैंड वादक, साउंड बैरियर की धुन के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
नौसेना के स्वदेशी वॉरशिप डिजाइन का प्रदर्शन किया. कर्तव्य पथ पर झांकी में आईएनस सूरत और नीलगिरी नजर आया. झांकी में आईएनएस वाग्शीर को शामिल किया गया.
नौसेना का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है. इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर साहिल अहुवालिया ने कर रहे हैं.
कर्तव्य पथ पर अब कोर ऑफ सिग्न्ल्स गुजर रहा है. इसकी स्थापना 15 फरवरी 1911 में हुई. आजादी के बाद यह कई युद्ध में शामिल हुए.
कर्तव्य पथ पर जम्मू कश्मीर राइफल्स की टुकड़ी आगे बढ़ रही है. इनका उद्घोष दुर्गा माता की जय है.
कर्तव्य पथ पर अब संयुक्त बैंड दस्ता गुजर रहा है. दस्ते में 73 संगीतकार शामिल हैं. यह दस्ता अनुशासन का प्रतीक है. जाट रेजिमेंट का दस्ता कर्तव्य पथ से गुजर रहा है. जाट बलवान जय भगवान इस रेजिमेंट का उद्घोष है.
कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल गुजर रहा है. बीएमपी-2 का एडवांस रूप बीएमपी-2 स्वदेशी रूप से विकसित यह मिसाइल कर्तव्य पथ पर गुजर रहा है.
कर्तव्य पथ सेनाओं की घुड़सवारी कौशल शुरू. 61वीं कैवलरी सेना की घुड़सवार इकाई कर्तव्य पथ से गुजर रही है. कर्तव्य पथ पर भीष्म टैंक पहली बार दिखा. 310 टी-90, 124 टी-90 गुजर रहा है. यह भारतीय सेना की ताकत तो दिखा रहा है. कर्तव्य पथ से पिनाका रॉकेट लांचर कर्तव्य पथ से गुजरा
जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता का सैन्य बैंड कर्तव्य पथ परेड पर गुरज रहा है. यह इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल का मर्चिंग दस्ता है.
भारतीय वायुसेना ने कर्तव्य पथ पर फूलों की बारिश की. एयरफोर्स ने भारतीय तिरंगे के साथ पुष्प वर्षा की.
कर्तव्य पथ पर संगीत वाद्ययंत्रों के साथ हेराल्डिंग. इसमें देशभर के 300 प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. यह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी गई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर पहुंच चुकी हैं. उनके साथ मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भी हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.
कर्तव्य पथ पर सलामी मंच के पास पहुंचे पीएम मोदी. पीएम ने तीनों सेनाओं से अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हैं.
भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराएंगी. द्रौपदी मुर्मू अपने अंगरक्षकों के साथ राष्ट्रपति भवन से निकलकर कर्तव्य पथ की ओर प्रस्थान कर रही हैं. राष्ट्रपति सुबियांतो इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं.
राष्ट्रीय समर स्मारक पर गार्ड की तरफ से सलामी शस्त्र का आदेश दिया गया. राउज की ध्वनि से मौन का समापन हुआ.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में कर्तव्य पथ पर परेड शुरू होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंच चुके हैं. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के चीफ भी हैं.
राहुल गांधी ने कहा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव है, धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा से परे हर भारतीय का सुरक्षा कवच है - इसका सम्मान और रक्षा हम सभी का कर्तव्य है. जय हिंद, जय भारत, जय संविधान."
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "आजादी के बाद हमारे लोगों ने ऐसा लोकतंत्र दिया जो दुनिया के लिए मार्गदर्शक है. ये संविधान हमारा जीवंत दस्तावेज है और जीने की राह भी दिखाता है. मैं संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को नमन करता हूं... इंडोनेशिया और भारत के बीच बहुत गहरे संबंध हैं, इसीलिए 75 साल बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत आए हैं और उन्होंने भारत के समृद्ध सांस्कृतिक लोकतंत्र को देखा है, उन्होंने संसद का भी दौरा किया. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू, स्वामी चिदानंद सरस्वती - ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख और साध्वी भगवती सरस्वती ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकुंभ के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा, "आज का 76वां गणतंत्र दिवस न केवल हमारे देश बल्कि दुनिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है. हम न केवल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, बल्कि वास्तव में लोकतंत्र की जननी हैं और लोकतांत्रिक तरीकों से आत्मनिर्भर भारत बनाना, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना, विश्व गुरु बनना प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया एक मिशन है. मेरा मानना है कि आज गणतंत्र दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम न केवल भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे बल्कि आत्मनिर्भर भारत भी बनाएंगे."
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "दिल्ली सहित देश के सभी नागरिकों को 76वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं विशेष रूप से अर्धसैनिक बलों, पुलिस एवं अन्य बलों को उनकी सेवाओं एवं बलिदान के लिए धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. यह संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करने का दिन है... लोकतंत्र संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक सिद्धांत है. संविधान हमें अपने वोट के माध्यम से सरकार चुनने और यह तय करने की स्वतंत्रता देता है कि हम किसे सत्ता सौंपें. दिल्ली के लिए यह गणतंत्र दिवस विशेष महत्व रखता है. अब से कुछ दिन बाद हम अपनी नई सरकार चुनेंगे. हमें यह याद रखना होगा कि हम केवल एक सरकार ही नहीं चुनेंगे बल्कि हम एक ऐसी व्यवस्था भी चुनेंगे जो अगले 5 सालों तक हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करेगी."
13. उत्तर प्रदेश
महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत विरासत और विकास.
14. बिहार
स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास (नालंदा विश्वविद्यालय).
15. वित्तीय सेवा विभाग
वित्तीय विकास में भारत की उल्लेखनीय यात्रा.
16. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का गौरव: कुनो राष्ट्रीय उद्यान - चीतों की भूमि.
17. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (IMD)
आधुनिक विज्ञान एक्सट्रीम मौसम की भविष्यवाणी कर रहा है - जीवन और आजीविका की रक्षा कर रहा है.
18. पशुपालन और डेयरी विभाग
स्वर्णिम भारत विरासत और विकास भारत की देशी गोजातीय नस्लों को सतत ग्रामीण विकास के प्रतीक.
19.त्रिपुरा
शाश्वत श्रद्धा: त्रिपुरा में 14 देवताओं की पूजा - खर्ची पूजा.
20. कर्नाटक
लक्कुंडी: पत्थर शिल्प का उद्गम स्थल.
21.दादरा नगर हवेली और दमन और दीव
कुकरी मेमोरियल के साथ दमन एवियरी बर्ड पार्क - भारतीय नौसेना के बहादुर नाविकों को श्रद्धांजलि.
22.दिल्ली
शिक्षा की गुणवत्ता.
23.पश्चिम बंगाल
'लक्ष्मी भंडार' और 'लोक प्रसार प्रकल्प' - बंगाल में जीवन को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना.
24.चंडीगढ़
चंडीगढ़: विरासत, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण.
25.संस्कृति मंत्रालय
स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास.
26.केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)
फूलों की झांकी के माध्यम से भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न.
1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
भारत का संविधान हमारी विरासत, विकास और पथ-प्रदर्शक की आधारशिला.
2. जनजातीय कार्य मंत्रालय
जनजातीय गौरव वर्ष.
3. गोवा
गोवा की सांस्कृतिक विरासत.
4.उत्तराखंड
उत्तराखंड: सांस्कृतिक विरासत और एडवेंचर स्पोर्ट्स.
5.हरियाणा
भगवत गीता का प्रदर्शन.
6. झारखंड
स्वर्णिम झारखंड: विरासत और प्रगति की विरासत.
7.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
मंत्रालय की व्यापक योजनाओं के अंतर्गत पोषित महिलाओं और बच्चों की बहुमुखी यात्रा.
8.गुजरात
स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास
9.आंध्र प्रदेश
एटिकोप्पका बोम्मालु- पर्यावरण अनुकूल लकड़ी के खिलौने.
10. पंजाब
पंजाब ज्ञान और बुद्धि की भूमि है.
11. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास.
12.ग्रामीण विकास मंत्रालय
लखपति दीदी.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस हमेशा देश के लिए बहुत गर्व का क्षण होता है. मुझे लगता है कि हमारी बहुत सारी उपलब्धियां हैं, हमें और भी बहुत कुछ हासिल करने की उम्मीद है. हमारे यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आए हैं, वह हमारे मुख्य अतिथि हैं। 1950 में पहले गणतंत्र दिवस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति हमारे अतिथि थे, इसलिए यह बहुत उपयुक्त है कि 75वीं वर्षगांठ पर फिर से हमारे यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आए हैं... कल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच बहुत अच्छी चर्चा हुई.."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद हैं.
कार्यवाहक डीआइजी हर्ष नंदन जोशी ने कहा, ''मैं 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सीमा कर्मियों, उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं...आज का दिन हर्ष और उल्लास के साथ-साथ उन वीरों और देशभक्तों को याद करने का दिन जिन्होंने भारत के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया...साथ ही मैं यहां उपस्थित सभी लोगों से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील करता हूं. 1 जनवरी 2024 से अब तक हमने 301 किलोग्राम हेरोइन, विभिन्न हथियार, 460 राउंड, 59 मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ की कार्रवाई के दौरान 30 पाकिस्तानी और 1 अफगानी घुसपैठिए और 3 अन्य विदेशी पकड़े गए हैं. बांग्लादेश और नेपाली नागरिकों समेत 101 भारतीय तस्करों को भी पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए सतर्क सीमा प्रहरियों ने पकड़ा है."
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भारत लोकतंत्र की जननी है, अनादिकाल से यहां गणराज्य रहे हैं और गणतंत्र, जनतंत्र का उदय हुआ है... जब संविधान निर्माताओं ने संविधान बनाया था तब उनकी कल्पना यह थी कि 5 साल में एक बार चुनाव होंगे और लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ ही होते थे, लेकिन बाद में परिस्थितियां ऐसी बनी कि चुनाव अलग-अलग होने लगे. आज स्थिति यह है कि हर 6 महीने में चुनाव हो ही जाते हैं इसलिए अब जरूरत है कि देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हों."
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होने भारत का रष्ट्रगान भी गाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो संदेश में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया और भारतीय सशस्त्र सेनाओं को शुभकामनाएं दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "देश वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह गौरवशाली पर्व हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और देश के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. आइए, हम सभी संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों के पालन हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!"
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे.
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर RSS कार्यालय में नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने तिरंगा फहराया.
76वें गणतंत्र दिवस को लेकर कर्तव्य पथ पर थोड़ी देर में परेड शुरू होने वाला है. उससे पहले कर्तव्य पथ पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित होयह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.
गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर का लाल चौक भी सज कर तैयार है. यहां सुबह-सुबह लोगों को देशभक्ति वाले गानों पर नाचते देखा गया.
76वें गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए कर्तव्य पथ पर तैयारियां अंतिम चरण में है.
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों , संविधान निर्माता और वीर जवानों को नमन करती हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने , सशक्त बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया.
परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. परेड सुबह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू होगी और 90 मिनट तक जारी रहेगी, जो भारत की विरासत और विकास यात्रा को दर्शाएगी. सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-295, सी-17 ग्लोबमास्टर, पी-8आई, मिग-29 और एसयू-30 सहित अन्य विमान भी समारोह का हिस्सा होंगे.
रविवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. देश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. साथ ही, सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.
इसके अलावा टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम’ 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण’ और ‘बजरंग’ (हल्का विशिष्ट वाहन) भी परेड का हिस्सा होंगे. परेड में कई अन्य चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच तालमेल को दर्शाएगी.
भारत 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को कर्तव्य पथ पर सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के अलावा विरासत और विकास का प्रतीकात्मक संगम प्रदर्शित करेगा. गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि होंगे. परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी भाग लेगा.
सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. संविधान के लागू होने का 75 साल पूरा होना इस वर्ष समारोहों का मुख्य आकर्षण है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है.
अमेरिका ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो ने बयान जारी कर कहा, ''अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. वे भारत के संविधान को अपनाने का जश्न मना रहे हैं. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में इसके स्थायी महत्व को मान्यता देने में उनके साथ शामिल होते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Happy Republic Day 2025 Highlights: अटारी-वाघा बॉर्डर पर उमड़ा जनसैलाब, बीटिंग रिट्रीट आयोजन में बीएसएसफ ने दिखाया दम