Happy New Year 2022 Live: कोरोना महामारी के बीच नए साल का जश्न दुनियाभर में हुआ शुरू, इन देशों में हुई आतिशबाजी
Happy New Year 2022 Live: कोरोना महामारी के बीच नए साल का जश्न दुनियाभर में हुआ शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल के आगमन को लेकर आतिशबाजी शुरू कर दी है.
ABP LiveLast Updated: 31 Dec 2021 10:46 PM
बैकग्राउंड
Happy New Year 2022 Messages Wishes Live Updates: करीब दो साल कोरोना वायरस के साए में गुजराने के बाद अब 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते...More
Happy New Year 2022 Messages Wishes Live Updates: करीब दो साल कोरोना वायरस के साए में गुजराने के बाद अब 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हो रही है. ऐसे में लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है कि बाहर जश्न मनाने की बजाय, घरों में ही रहें. इस बीच नए साल (New Year) का जश्न दुनियाभर में हुआ शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल के आगमन को लेकर आतिशबाजी शुरू कर दी है. दुनिया भर में न्यूजीलैंड में नए साल (New Year) का जश्न सबसे पहले मनाया जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार न्यूजीलैंड 7 घंटा और 30 मिनट आगे है. ऐसे में न्यूजीलैंड पूरी दुनिया में सबसे पहले नया साल सेलिब्रेट करता है. न्यूजीलैंड के अलावा सिडनी में भी नए साल का जश्न शुरू हो चुका है.शुक्रवार को सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या पर ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी की गई जो कि काफी मनमोहक दिखाई दी. समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले, आस्ट्रलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 32,000 नये मामले सामने आए हैं. वहीं, पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में ओमीक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है. देश के अधिकारियों ने कई आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर एहतियादी कदम उठाए हैं.वहीं विश्व में कई स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला जश्न कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के चलते लगातार दूसरे वर्ष फीका पड़ गया है या रद्द कर दिया गया है. दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है.भारत में लाखों लोग कई स्थानों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों के बीच नववर्ष का स्वागत अपने घर पर ही करने की योजना बना रहे हैं. ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच प्राधिकारियों ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच, बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि गोवा और हैदराबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगाया गया है.
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है. हौज खास में दिल्ली पुलिस ने रात 10 बजे कर्फ्यू शुरू होने से पहले मौज-मस्ती करने वालों को घर जाने के लिए कहा.
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस कनॉट प्लेस में गश्त कर रही है. गश्त के दौरान पुलिस लोगों को समझा रही है कि रात का कर्फ्यू शुरू होने से पहले (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक) लोग अपने घर चले जाएं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक समुद्र तटों, सैरगाहों, पार्कों और इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर लगी रोक के बाद भी लोग मुंबई के जुहू बीच पर जमा हुए.
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर 15 जनवरी तक शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, बगीचे, उद्यानों और इस तरह के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी है.
नए साल को लेकर हेल्थ कर्मियों की ओर से भी शुभकानाएं दी गई है. ये तस्वरी बेंगलुरू की है. हेल्थ कर्मियों ने तख्तियों पर एक मैसेज लिखकर कहा कि हम कामना करते हैं कि आप कोविड मुक्त हों. पीपीई किट पहने मेडिकल स्टाफ की ये फोटो बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल के अंदर की है.
भारत में भी लोग नए साल की तैयारी में जुट गए हैं. लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. कोई पारंपरिक तरीके से साल 2022 का स्वागत कर रहा है तो कई जश्न मनाकर स्वागत कर रहा है.
सिडनी में भी नए साल की स्वागत में जश्न की शुरुआत हो गई है. नए साल की पूर्व संध्या पर सिडनी के ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी का नजारा देखने लायक है.