Happy Children's Day 2023 Wishes:  हर साल 14 नवंबर का दिन भारत में 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. इस मौके पर आप अपने बच्चों के लिए पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू के व‍िचारों और उद्धरणों (quotes) को सोशल मीड‍िया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं.


गौरतलब है कि पहले 20 नवंबर को भारत में बाल द‍िवस मनाया जाता था. हालांकि, जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद उनके जन्‍म द‍िन यानी 14 नवंबर को बाल द‍िवस के रूप में मनाने के लिए संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से इसी दिन बाल दिवस मनाया जाता है.


बाल दिवस मनाने का मकसद है देश में बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाना है. चाचा नेहरू के नाम से प्रस‍िद्ध पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू का मानना ​​था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव हैं. 


सर्व-समावेशी शिक्षा प्रणाली के बड़े समर्थक थे पंड‍ित नेहरू
पूर्व पीएम नेहरू बच्चों के अधिकार और एक सर्व-समावेशी शिक्षा प्रणाली के बड़े समर्थक थे, जहां ज्ञान सभी के लिए सुलभ हो. बच्चों को लेकर उनके कुछ उद्धरण ऐसे हैं ज‍िनको आप 'च‍िल्‍ड्रन डे स्‍पेशल मैसेज' के रूप में शेयर कर सकते हैं. 



  • ''जो व्यक्ति अपने गुणों का बखान करता है वास्तव में वह बहुत कम गुणी होता है.'' 

  • ''हमारी सबसे बड़ी कमी है कि हम काम करने की बजाए बातें ज्यादा करते हैं.'' 

  • ''सुझाव देना और बाद में उसके गलत नतीजे से बचकर निकल जाना सबसे आसान है.'' 

  • "सही शिक्षा के माध्यम से ही समाज की बेहतर व्यवस्था का निर्माण किया जा सकता है."

  • ''जो पुस्‍तकें हमें सोचने के ल‍िए व‍िवश करती हैं, वे हमारी सबसे अध‍िक सहायक हैं.''

  • ''लोगों की कला उनके दिमाग का सही आईना है.'' 

  • "आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उनका पालन-पोषण करेंगे वही देश का भविष्य तय करेंगे."

  • ''दूसरों के अनुभवों से लाभ उठाने वाला बुद्ध‍िमान होता है.'' 

  • "बच्चे बगीचे में कलियों की तरह होते हैं और उनका सावधानीपूर्वक और प्यार से पालन-पोषण किया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य और कल के नागरिक हैं."

  • "समय को सालों के बीतने से नहीं मापा जाता है, बल्कि इससे मापा जाता है कि कोई क्या करता है, क्या महसूस करता है और क्या हासिल करता है."

  • "शिक्षा का उद्देश्य समग्र रूप से समुदाय की सेवा करने की इच्छा पैदा करना और प्राप्त ज्ञान को न केवल व्यक्तिगत बल्कि सार्वजनिक कल्याण के लिए लागू करना है."

  • ''हकीकत हमेशा हकीकत रहेगी और आपके नापसंद करने से गायब नहीं होगी.'' 

  • ''संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है.'' 

  • ''महान कार्य और तुच्‍छ लोग साथ नहीं चल सकते.'' 

  • ''व‍िफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्‍यों और स‍िद्धांतों को भूल जाते हैं.'' 

  • ''सत्‍य हमेशा सत्‍य ही रहता है चाहे आप पसंद करें या ना करें.'' 

  • ''हम एक अद्भुत दुनिया में रहते हैं जो सुंदरता, आकर्षण और रोमांच से भरी है. हमारे साहसिक कारनामों का कोई अंत नहीं है, बशर्ते हम उन्हें खुली आंखों से खोजें.'' 

  • ''जीवन ताश के खेल की तरह है जिस हाथ से तुम्हें निपटाया जाता है वह नियतिवाद है. आप इसे जिस तरह से खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.'' 


यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिले एस जयशंकर, कुछ ही घंटे पहले हुई नियुक्ति, क्या हुई बात?