Hamas Hezbollah Posters In Kerala: केरल के पलक्कड़ में एक कार्यक्रम के दौरान हमास नेता याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह ने ता हसन नसरल्लाह के पोस्टर देखे गए. मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सीपीआईएम सरकार पर देश विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.   

जिस कार्यक्रम में ये पोस्टर देखे गए उसको थ्रीथला फेस्टिवल कहा जाता है जो हर साल थ्रीथला पंचायत के लोग मनाते हैं. रविवार (16 फरवरी, 2025) को इस फेस्टिवल का समापन कार्यक्रम मनाया गया था. इसी दौरान ये पोस्टर दिखाई दिए. केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देश विरोधी और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि सिर्फ बीजेपी ही ऐसे तत्वों के खिलाफ है.

बीजेपी नेता सुरेंद्रन ने पोस्ट किया कार्यक्रम का वीडियो

सुरेंद्रन ने कहा, "यह दुखद घटना वोट बैंक की राजनीति के लिए आपराधिक कट्टरपंथी तत्वों ने की है." बीजेपी नेता ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी पोस्ट किया और दावा किया कि राज्य सरकार ने केरल में एक रैली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

‘आतंकवादियों का महिमामंडन किया जा रहा’

उन्होंने कहा, "अब पलक्कड़ में उरुस उत्सव में हजारों लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया- इस्माइल हनीयाह और याह्या सिनवार की तस्वीरों को हाथियों पर घुमाया गया, जहां एक कम्युनिस्ट मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे. यहां क्या संदेश दिया जा रहा है? पिनाराई विजयन फिर से चुप क्यों हैं? अगर उनमें थोड़ी भी हिम्मत बची है तो कार्रवाई करें! अगर नहीं तो बस इस्तीफा दें और स्वीकार करें कि आप पूरी तरह से 'पराजयन' हैं."

ये भी पढ़ें: केरल प्रोफेसर के हाथ काटने के मामले में NIA का एक्शन, एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट