Attack On Kerala Professor: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ पर हुए हमले के मामले में सोमवार (17 फरवरी ) को एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला 2010 का है, जब पीएफआई (PFI) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर उनका हाथ काट दिया था.

एनआईए ने पीएफआई सदस्य शफीर सी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. शफीर पर मुख्य आरोपी सवद को छिपाने, उसे झूठी पहचान के तहत नौकरी दिलाने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप है. सवद वह व्यक्ति था, जिसने प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ पर हमला किया था. उसे पहले ही 2011 में इस मामले में चार्जशीट किया जा चुका है.

क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह हमला इडुक्की जिले के न्यूमैन कॉलेज, थोडुपुझा में मलयालम विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ पर हुआ था. आरोप था कि उन्होंने कॉलेज परीक्षा के प्रश्नपत्र में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद, पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में उन पर हमला कर उनका हाथ काट दिया. हमलावरों ने घटना स्थल पर बम फेंककर दहशत फैलाने की भी कोशिश की थी.

अब तक 19 दोषी करारइस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है. सभी दोषियों का प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध बताया जाता है. शफीर सी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए की जांच में सामने आया कि उसने मुख्य आरोपी सवद को शरण दी थी, उसे छिपने की जगह, फर्जी पहचान के तहत नौकरी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थीं.

बता दें कि केरल के चर्चित प्रोफेसर टी.जे. जोसेफ हमले मामले में एनआईए की जांच जारी है. इस मामले में अब तक 19 लोगों को दोषी ठहराया गया है और अब शफीर सी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. एनआईए का कहना है कि हमले के साजिशकर्ताओं और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम