Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है. कोर्ट में दोनों ही पक्षों की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग का एक वीडियो सामने आया था, जिस पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुआं दिखाई दे रहा है.
शिवलिंग के बाद कुएं का वीडियो वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के अंदर शिवलिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया कि ये एक प्राचीन शिवलिंग है, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसे एक फव्वारा बताया. मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जा रही है, जिस पर सुनवाई होनी है.
इसी बीच मस्जिद से एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नए वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे एक कुएं की दीवारें नजर आ रही हैं. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि इस कुएं में आखिर क्या है. लेकिन इसे भी मंदिर से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है. ये वीडियो भी वजूखाने का ही बताया जा रहा है.
दो मामलों पर होनी थी सुनवाईबता दें कि वाराणसी कोर्ट में आज ज्ञानवापी को लेकर दो मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते ये सुनवाई नहीं हो पाई. इस मामले में तीन महिलाओं की तरफ से याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि नंदी भगवान के सामने की दीवार तोड़कर सर्वे कराया जाए. वहीं दूसरी याचिका सरकारी वकील की तरफ से दायर की गई थी. जिसमें वजूखाने की व्यवस्था और मछलियों के लिए व्यवस्था की बात कही गई थी. फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें