Gyanvapi Mosque Case LIVE: AIMIM के पूर्व नेता दानिश कुरैशी गिरफ्तार, शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से अपने-अपने दावे हैं. इस बीच, वकीलों की हड़ताल की वजह से आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई.
ABP Live Last Updated: 18 May 2022 02:47 PM
बैकग्राउंड
Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने के नीचे एक...More
Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने के नीचे एक दबा हुआ शिवलिंग पाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है. फिलहाल मामले को लेकर विवाद शुरू हो चुका है और अब कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट में कुछ और याचिकाएं दायर की गई हैं. कोर्ट से क्या है मांग?ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तालाब में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विराजमान नंदी चर्चा के केंद्र में आ गया है. जिसका मुंह मस्जिद के तालाब की ओर है. वाराणसी की 3 महिलाओं ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर सर्वे को आगे बढ़ाए जाने की मांग की. साथ ही कहा गया है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जिस जगह नंदी विराजमान हैं उसके सामने की दीवार को तोड़कर वहां सर्वे कराया जाए. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया है कि निचली अदालत की कार्यवाही में फिलहाल कोई भी दखल नहीं दिया जाएगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद में नमाज पर रोक से इनकार कर दिया. नमाज जारी रहेगी. साथ ही जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, वहां की सुरक्षा के निर्देश भी दिए गए. अब वाराणसी कोर्ट में ही मामले की आगे की सुनवाई होगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
एआईएमआईएम के पूर्व नेता गिरफ्तार, शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
AIMIM के नेता रह चुके दानिश कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाली अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के आरोप पर अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानिश कुरैशी को IT एक्ट और IPC की धारा 153 A, ओर 295 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की कार्यवाई की है. दानिश कुरेशी की टिप्पणी को लेकर वीएचपी समेत हिन्दू संगठनों ने विरोध कर पुलिस कार्यवाई की की मांग थी. दानिश कुरैशी को उनके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया.