Gyanvapi Masjid Case Live: ज्ञानवापी मामले में SC का बड़ा आदेश, लोगों को नमाज से नहीं रोका जाए, शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा

Gyanvapi Masjid Case Live Updates: हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर में वजू के लिए बने तालाब में शिवलिंग बना हुआ है.

ABP Live Last Updated: 17 May 2022 04:58 PM

बैकग्राउंड

Gyanvapi Masjid Case Live Updates: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के काम खत्म हो गया. सोमवार को सर्वे की टीम ने नंदी की मूर्ति के पास बने कुएं का...More

शिवलिंग मिला है तो उसका संरक्षण ज़रूरी- SC

इसके बाद अहमदी ने कहा कि इस आदेश से जगह की स्थिति बदल जाएगी. वज़ू के बिना नमाज़ नहीं होती है. उस जगह का इस्तेमाल सदियों से हो रहा है. इसके बाद जस्टिस ने कहा कि हम गुरुवार को सुनवाई करेंगे. अभी हम उस जगह के संरक्षण का आदेश बरकरार रखेंगे. अगर कोई शिवलिंग मिला है तो उसका संरक्षण ज़रूरी है. लेकिन अभी नमाज़ नहीं रोकी जानी चाहिए. हम डीएम को इसका निर्देश देंगे.