Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गुरूग्राम में भी सामने आया है. जहां दो युवकों ने एक रील बनाने के चक्कर में बहुत से लोगों की जान आफत में डाल दी.


दरअसल, इस साल फरवरी में आई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी में एक सीन था, जिसमें एक्टर और उनका दोस्त पुलिस से बचने के नकली नोटों को सड़क पर फेंकते हुए दिखाई देते हैं. इसी सीन पर रील बनाने के लिए इन युवाओं ने गुरूग्राम में में चलती कार की डिक्की से नोटों को सड़क पर फेंक दिया.


घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के अनुसार, सफेद रंग की कार में बैठे दो लोगों में से एक शख्स कार चला रहा है तो वहीं दूसरा गाड़ी की डिक्की से नोट फेंकते हुए  नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. वीडियो के अनुसार नोट फेंकने वाले शख्स ने अपना आधा चेहरा कपड़े से ढका हुआ है.



मुख्य आरोपियों की हो चुकी है पहचान 
पुलिस की जांच में अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि सड़क पर फेंके गए नोट नकली थे या असली. वीडियो को दो लोगों ने इंस्टाग्राम पर रील्स की तरह अपलोड किया था. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से घटना के बारे में पता चला, जहां दो लोगों ने गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार से करेंसी नोट फेंक कर एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य आरोपियों की पहचान भी कर ली है.


यह भी पढ़ें.


UP Politics: ‘विवादित महाकाव्य के लिए सरकारी खजाना खोल दिया’, रामचरितमानस के पाठ को लेकर स्वामी प्रसाद का बीजेपी पर हमला