नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी पर घोटाले का आरोप लगाते हुए गुड़गांव में 3000 करोड़ की 400 एकड़ जमीन कथित तौर पर कुछ लोगों को गैर अधिसूचित किए जाने की एक स्वतंत्र व्यापक जांच की मांग की. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.


उन्होंने इसकी जांच कराए जाने की मांग की कि आदेश जारी करने वाले कलेक्टर को पदोन्नति कैसे मिल गई और नगर एवं ग्राम योजना निदेशक का अहम पद दिया गया जो समूचे राज्य में भूमि को नियंत्रित करता है. यह 400 एकड़ जमीन दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर गावल पहाड़ी की है.