गुजरात चुनाव रिजल्ट 2017: नतीजे सामने आ चुके हैं और साफ है कि बीजेपी ही गुजरात में सरकार बनाने वाली है. बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं और कांग्रेस ने 80 पर कब्जा किया है. तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं. आपको बताते हैं कि किस वीआईपी ने किस सीट से दर्ज कराई है जीत-


- जिग्नेश मेवाणी यानि जिग्नेश कुमार नटवरलाल मेवाणी ने गुजरात की वडगाम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्हें जीत हासिल हुई है. उन्हें 95497 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार को 75801 वोट मिले.


- अल्पेश ठाकोर यानि अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर ने गुजरात की राधनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्हें जीत हासिल हुई है. उन्हें 85777 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी को यहां 70920 वोट मिल पाए.


- गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी विजय रूपाणी ने गुजरात की राजकोट वेस्ट सीट से चुनाव लड़ा था. वे भी जात गए हैं. उन्हें 131586 वोट हासिल हुए. इस सीट पर नंबर दो रही कांग्रेस जिसके प्रत्याशी को 77831 वोट मिल पाए.


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट रही मणिनगर सीट भी बेहद महत्वपूर्ण थी जहां से सुरेश पटेल ने बीजेपी के झंडे तले चुनाव लड़ा था. उन्हें 116113 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 40914 वोट ही हासिल हो पाए.


- बीजेपी की ओर से पटेल वोटों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे नितिन पटेल जिन्हें मेहसाणा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्हें 83670 वोट मिले. उनके विरोध में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी 75719 वोट ही हासिल कर सके.


- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भावनगर वेस्ट सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्हें 83701 वोट मिले जबकि उनके विरोध में चुनाव लड़े कांग्रेस उम्मीदवार को 56516 वोट मिले.