गांधीनगर: गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान एक वीडियो ने पूरे चुनाव का खेल ही बदल दिया. इस वीडियो में कांग्रेस के दोनों विधायक वोट डालते दिख रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर कांग्रेस चुनाव आयोग गई थी.


इस वीडियो में कांग्रेस के वो दोनों विधायक राघवजी पटेल और भोलाभाई गोहिल दिखाई दे रहे हैं, जिनके वोट चुनाव आयोग ने रद्द कर दिए और यही अहमद पटेल की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.


वीडियो में कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल के हाथ में बैलेट पेपर इस तरह दिख रहा है, जिसे चुनाव आयोग के अधिकारी और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक पार्टी एजेंट के तौर पर कांग्रेस एजेंट शक्ति सिंह गोहिल के अलावा कोई और भी देख सकता है.


चुनाव आयोग ने कांग्रेस विधायकों के कई वीडियो देखे, जिनमें से एक वीडियो एबीपी न्यूज के पास हैं. चुनाव आयोग ने इन दोनों कांग्रेस विधायकों के मतदान के वीडियो को देखकर माना कि उन्होंने गोपनीयता के नियम का उल्लंघन किया है, जिसके बाद आयोग ने उनके वोट रद्द कर दिए.


यहां देखें पूरा वीडियो




यह भी पढ़ें-

जीत के बाद बोले अहमद पटेल, ‘यह धनबल, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार’

BJP का साथ देने वाले दो कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीते अहमद पटेल

रातभर चला दंगल: राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह-स्मृति ईरानी भी जीते

गुजरात राज्यसभा चुनाव Full Update: 44 वोट के साथ राज्यसभा चुनाव जीेते अहमद पटेल