Gujarat Local Body Election Results LIVE: जिला पंचायत में अब तक 356 सीट पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस का खस्ताहाल, 'आप' का भी शानदार प्रदर्शन

Gujarat Panchayat Election 2021 Vote Counting Result LIVE Updates: गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज आ रहे हैं. रविवार को 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी वोटिंग हुई थी. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Mar 2021 02:43 PM

बैकग्राउंड

गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज रहे हैं. रविवार को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 81 नगरपालिकाओं...More

गुजरात के 31 जिल्ला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इनमें से 356 पर भाजपा, 79 पर कांग्रेस और एक बैठक पर AAP ओर बीएसपी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

जबकि, 81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से 1145 बैठक पर बीजेपी, 209 बैठक पर कांग्रेस, AAP के 2 उम्मेदवार की जीत, BSP के 2, अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है. तो वहीं, 231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1605 बैठक पर भाजपा, 615 बैठक पर कांग्रेस, अन्य 6 पर जीत AAP 16 पर जीत और बीएसपी 5 बैठक पर विजयी रही.