Harsh Sanghavi on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले का डर सता रहा है. खबर है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के परिवार के बाद अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का परिवार भी पाकिस्तान छोड़कर कनाडा भाग गया है. इस पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसा है.

Continues below advertisement

हर्ष संघवी ने एक्स (ट्विटर) पर एक ट्वीट कर दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी डर के चलते देश छोड़कर भाग रहे हैं, जबकि मध्य स्तर के अधिकारी बड़ी संख्या में सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'यह डर अच्छा है!' पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की और सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने के साथ-साथ पाकिस्तानी लोगों को भी भारत छोड़ने को कहा गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले चार दिन में नौ राजनयिकों और अधिकारियों समेत कम से कम 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं. 

पाकिस्तान से भारत वापस आए इतने लोग

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रविवार को पाकिस्तान के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की समय सीमा समाप्त होने के मद्देनजर कई और पाकिस्तानियों के स्वदेश लौटने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 14 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 850 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं. 

237 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे अपने देश

अधिकारियों ने बताया कि नौ राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 237 पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल (रविवार) को अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते पाकिस्तान लौट गए, जबकि 24 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को 28, 25 अप्रैल (शुक्रवार) को 191 और 26 अप्रैल (शनिवार) को 81 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश चले गए.

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 116 भारतीय नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत वापस आए, जिनमें एक राजनयिक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को 105 और 25 अप्रैल को 287 भारतीय नागरिक, जबकि 26 अप्रैल को 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 342 भारतीयों ने इस मार्ग से स्वदेश वापसी की.

ये भी पढ़ें-

न्यूक्लियर अटैक की धमकी दे रहे पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- 'हम भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते'