Assam’s CM Himanta Biswa Sarma : असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा और लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार (27 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में भाजपा नेता ने कांग्रेस सांसद से उनकी 15 दिनों की पाकिस्तान यात्रा, उनकी पत्नी पाकिस्तानी एनजीओ से सैलेरी आने और उनकी पत्नी और बच्चों की नागरिकता को लेकर सवाल किए.

असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद से किए सवाल

मुख्यमंत्री सरमा ने अपने एक्स पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए लिखा कि कांग्रेस पार्टी के माननीय सांसद के लिए सवाल. इसके बाद उन्होंने पहला सवाल किया, “क्या आप लगातार 15 दिनों की यात्रा पर गए थे? अगर हां, तो क्या अपनी यात्रा के पीछे का उद्देश्य बता सकते हैं?” सरमा ने दूसरा सवाल किया, “क्या ये सच है कि आपकी पत्नी भारत में रहते और काम करते हुए पाकिस्तान बेस्ड एक एनजीओ से सैलरी ले रही है? अगर ऐसा है तो क्या हम पूछ सकते हैं कि एक पाकिस्तान बेस्ड ऑर्गनाइजेशन भारत में होने वाली गतिविधियों के लिए सैलेरी क्यों दे रहा हैं?

इसके बाद सरमा ने तीसरा सवाल पूछा, “आपकी पत्नी और दोनों बच्चों की नागरिकता क्या है? क्या वे भारतीय नागरिक हैं या उन्होंने किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल की है?”

असम के सीएम के सवालों पर गौरव गोगोई ने किया पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के एक्स पर पूछे सवालों के जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार किया. गोगोई ने एक्स पर पलटवार करते हुए असम के सीएम पर 3 सवाल दागे. कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा आदरनीय असम के सीएम के लिए सवाल.

इसके बाद उन्होंने अपने पहला सवाल किया, “अगर आप मेरे और मेरे पत्नी के दुश्मन देश के एजेंट होने के आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए तो क्या आप अपने पद से इस्तीफा देंगे?” गोगोई ने दूसरा सवाल किया, “क्या आप अपने बच्चों और पत्नी पर भी सवाल उठाएंगे?” इसके बाद उन्होंने तीसरा पूछते हुए कहा, “क्या राज्य की पुलिस कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी, जो असम की पहाड़ियों को बर्बाद कर रहे हैं और करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति कमा रहे हैं?”

दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जारी रही सोशल मीडिया वॉर

हालांकि, कांग्रेस सांसद के पलटवार करने के बाद भी दोनों पार्टी के नेताओं के बीच सोशल मीडिया वार जारी रही. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के पलटवार के बाद पूछे गए सवालों पर असम के मुख्यमंत्री ने एक और पोस्ट किया. मुख्यमंत्री हिमंत विस्ब सरमा ने कांग्रेस सांसद के सवालों के जवाब देते हुए लिखा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि न मैंने या न मेरे बेटे और मेरी बेटी ने कभी भी पाकिस्तान की यात्रा की है. इसके अलावा मेरी पत्नी और मेरा पूरा परिवार कभी भी पाकिस्तान से किसी तरह की सैलेरी या वित्तीय सहायता लेने के बारे में नहीं सोचेगा. मेरी पत्नी, बेटे और बेटी सहित परिवार के सभी सदस्य भारत के नागरिक हैं और मेरे बच्चों ने कभी भी अपनी भारतीय नागरिकता का त्याग नहीं किया है.”

उन्होंने आगे लिखा, “अब जवाब देने की बारी आपकी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के सांसद और पाकिस्तान के बीच का कनेक्शन का खुलासा करने वाले पर्याप्त सबूत पब्लिक डोमेन में रखे जाएंगे. बस 10 सितंबर, 2025 को इंतेजार करिए.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के इस ट्वीट के जवाब में अपने पहले वाले ट्वीट को फिर से पोस्ट किया.