नई दिल्ली : बीजेपी नेता परेश रावल ने बाढ़ के दौरान गुजरात से फरार होने के कांग्रेस के आरोपों पर चुप्पी तोड़ा है. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी के आरोपों पर कहा कि मनीष दोषी को कम से कम याद तो आया कि गुजरात में बाढ़ है.

परेश रावल ने आगे कहा, 'मैं लगातार अहमदाबाद में था, खुद भी निकला लेकिन मेरे दोनों पांव के अंगूठे की सर्जरी हुई है, इसलिए ज्यादा बाहर नहीं निकल पाया लेकिन वहां के अधिकारियों और पार्षदों के संपर्क में हूं.'

बीजेपी नेता ने आगे कहा, 'मैंने सीएम से बात की है. मनीष भाई खुद ये बताएं कि गुजरात में बाढ़ की स्थिति है तो उनके विधायक बेंगलुरु में क्या कर रहे हैं. सिर्फ एक आदमी के चुनाव के लिए.'

वहीं कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर परेश रावल ने कहा, 'अगर कांग्रेस के विधायकों ने 15 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया तो फिर उन्हें बाहर क्यों ले जाया गया. आपको उनपर शक क्यों हो गया. अगर कोई विधायक 15 करोड़ का ऑफर ठुकरा सकता है तो वो कहीं भी रह सकता है. अगर उनके परिवार को खतरा था तो सभी के परिवार गुजरात में ही क्यों हैं?'