नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बहुत बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की टक्कर में कोई नहीं है. नीतीश कुमार के इस बयान पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि भक्तों की संख्या में आज एक और परम शिष्य की एंट्री हो गई.
नीतीश कुमार का बड़ा हमला, लालू मास बेस के नहीं, कास्ट बेस के नेता
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई. भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री.''
शरद यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'महागठबंधन' का टूटना बेहद अफसोसजनक इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ''नीतीश जी ने विधानसभा मे मेरे द्वारा पूछे गए अनेको तार्किक सवालो का एक भी जवाब नहीं दिया. शायद जवाब है ही नही. सब वो ही घिसी-पिट्टी पुरानी बातें.''
आरजेडी को पटना HC से झटका, नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका खारिज आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर अपने विरोधियों पर करारा हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान भी दिया. नीतीश ने कहा, ''2019 मे नरेंद्र मोदी ही फिर से देश के पीएम होंगे. किसी में मोदी के मुकाबले की क्षमता नहीं.''