नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार पर पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है. राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में भले ही बीजेपी जीत गई हो लेकिन उसे बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख पर सवाल खड़े हुए हैं. राहुल ने कहा है कि हम आने वाले समय में पीएम मोदी के गुस्से को प्यार से हराएंगे. बता दें कि गुजरात में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा रहा है.


शिवसेना का पीएम मोदी-अमित शाह पर तंज, ‘जीत बीजेपी की हुई, चर्चा राहुल की’


ये हमारे लिए अच्छा रिजल्ट है- राहुल


पत्रकारों से खास बातचीत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने कहा है, ‘’तीन-चार महीने पहले जब हम गुजरात गए थे तो लोगों ने कहा था कि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकती. लेकिन फिर हमारे कार्यकर्ताओं ने ऐसा काम किया कि हमने बीजेपी को बड़ी टक्कर दी. ये हमारे लिए अच्छा रिजल्ट है. ठीक है हार गए लेकिन जीत सकते थे. थोड़ी गड़बड़ हो गई.’’






राहुल ने आगे कहा, ‘’तीन महीने में गुजरात और गुजरात की जनता ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. गुजरात ने बीजेपी और मोदी जी को संदेश दिया है कि जो गुस्सा आप में है वह आपके काम नहीं आएगा और इसे प्यार हरा देगा.’’

जातिवाद के आरोपों पर राहुल ने क्या कहा?

जातिवाद के सवाल पर राहुल ने कहा, ''इस चुनाव में मोदी जी ने बोला है कि विकास का चुनाव है. जीएसटी पर मुहर है. अजीब सी बात है चुनाव में उनके भाषणों में ना विकास की बात हो रही थी, ना जीएसटी पर मुहर की बात हो रही थी, ना ही नोटबंदी की बात हो रही थी. इससे मोदी जी की साख पर सवाल उठे. देश उन्हें सुन नहीं रहा है. मोदी जी ने भ्रष्टाचार की बात कही. उनके मुंह से जय शाह के बारे में क्यों कुछ नहीं निकलता है.''

नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बड़ा झटका लगा- राहुल

राहुल ने कहा है, ‘’गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बड़ा झटका लगा है. मैं गुजरात के लोगों को बधाई देता हूं,जिन्होंने हमारे लिए अच्छा रिजल्ट दिया है.’’ राहुल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने बीजेपी को संदेश दे दिया है. लोगों ने गुजरात मॉडल को मानने से इनकार कर दिया है.


मोदी जी जय शाह पर कुछ नहीं बोलते- राहुल गांधी


इतनी ही राहुल ने कहा, ‘’ मोदी जी न तो राफेल घोटाले को लेकर कुछ बोलते हैं और न ही मोदी जी अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कुछ नहीं बोलते, जिनकी संपत्ति अचानक से 2014 में मोदी की सरकार आती है और अमित शाह के बेटे की कंपनी का फायदा 16,000 गुना बढ़ जाता है. कुछ ही महीनों में कंपनी 50 हज़ार से 80 करोड़ तक पहुंच जाती है."


बता दें कि गुजरात में बीजेपी 99 तो कांग्रेस को 80 सीटें मिली हैं. वहीं साल 2012 के चुनाव में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं. राज्य में बीजेपी को इसबार 49.1 फीसदी और कांग्रेस को 41.5 फीसदी वोट मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


मोदी मैजिक बरकरार: गुजरात और हिमाचल में BJP की सरकार, जानें फाइनल आंकड़ा


हार पर बोले राहुल- ‘हम हथियार नहीं डाल रहे, अब 2018 में मुकाबला होगा’


जेटली और सीतारमण की अगुवाई में चुना जाएगा गुजरात और हिमाचल का मुख्यमंत्री


गुजरात और हिमाचल में जीतने के बाद 2019 का प्लान बनाने में जुटी बीजेपी