गुजरात विधानसभा चुनाव: नतीजे सामने आ चुके हैं और बीजेपी की जीत फाइनल हो चुकी है. कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन सरकार नहीं बना पाई. राहुल गांधी ने ट्वीट कर हार को स्वीकार कर लिया है और बीजेपी ने इसे विकास की जीत बताया है. इसके बीच हम आपको बता रहे हैं कुछ वीआईपी प्रत्याशियों और सीटों के नतीजे.


कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्ति सिंह गोहिल चुनाव हार गए हैं. उन्होंने मांडवी सीट से चुनाव लड़ा था. उनको 70423 वोट मिले. उनके सामने चुनाव मैदान में थे बीजेपी के वीरेंद्र सिंह जाडेजा जिनको 79469 वोट मिले.


कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता अर्जुन मोढ़वाड़िया भी चुनाव हार गए हैं. उन्होंने पोरबंदर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें 70575 वोट मिले. उनके सामने चुनाव मैदान में थे बीजेपी के बाबूभाई भीमाभाई बोखीरिया जिनको 72430 वोट मिले.


राजकोट वेस्ट से चुनाव मैदान में थे गुजरात के सबसे अमीर प्रत्याशी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े इंद्रनील राजगुरु खबरों में तो खूब रहे लेकिन चुनाव हार गए. उनको 77831 वोट मिले. उनके सामने जीत हासिल की गुजरात के सीएम और बीजेपी प्रत्याशी विजय रूपाणी ने जिन्हें 131586 वोट मिले.



एक और सीट जिस पर सबकी निगाहें थीं वो थी सोमनाथ सीट. लगातार नेता मंदिर पहुंच रहे थे और देखना ये था कि सोमनाथ का आशीर्वाद किसको मिलता है. कांग्रेस प्रत्याशी विमलभाई को यहां से जीत हासिल हुई है. उनको 94914 वोट मिले. जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी जाशाभाई बानाभाई बराड को 74464 वोट मिले.


गुजरात की सबसे चर्चित सीट रही गोधरा सीट पर भी बीजेपी पीछे चल रही है. यहां कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी लालाभाई (राजेंद्र सिंह परमार) को 73480 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी सीके रौलजी को 73313 वोट मिले.