एबीपी न्यूज़ के गुजरात शिखर सम्मेलन में कांग्रेस की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी और बीजेपी की ओर से संबित पात्रा अपनी बात रख रहे हैं. संबित पात्रा ने तुरंत ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करना शुरु कर दिया हालांकि प्रियंका भी पीछे नहीं रहीं और संबित को जम कर जवाब दिए.


- राहुल गांधी जिकना आगे बढ़ेंगे, बीजेपी को फायदा होगा- संबित
- जीत की शुरुआत गुजरात से हुई थी, हार की शुरुआत भी गुजरात से होगी- प्रियंका
- राहुल इज कांग्रेस एंड कांग्रेस इज राहुल- संबित
- राहुल गांधी के नाम से गांधी हटा दें, आखिर क्या है राहुल- संबित
- गुजरात का विकास ऐसा रहा कि हर तबके के लोग बाहर आकर आंदोलन कर रहे हैं- प्रियंका
- आप अपने 5 नेताओं के नाम बताएं जो सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं- संबित
- सरदार पटेल को गाली देने के लिए आप माफी मांगेगी क्या?- संबित
- 19 तारीख को राहुल छुट्टी मनाने कहां जाएंगे? - संबित
- मां को कोई बेचता है क्या? आपने 60 साल वही किया है- संबित
- आप लोगों के साथ आपका शर्मनाक इतिहास है- प्रियंका
- आपने यूपी में जाकर गुजरात के गधों का मजाक उड़ाया- संबित
- सोनिया जी के परिवार के लोग किस जिले से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे- संबित
- आपने गले लगाया, वहां से आईएसआई पठानकोट पहुंच गई- प्रियंका
- कौन भूल जाएगा कि किस तरह आतंकियों को सुरक्षित पहुंचाया गया था- प्रियंका
- सोनिया जी भी तो गरीब थीं- संबित
- मनमोहन सिंह जी ने भी गरीबी देखी है- प्रियंका
- ओसामा जी, हाफिज सईद जी कहने वालों की बड़ी हिम्मत है- संबित
- मोदी जी ने कह रखा है कि पाकिस्तान से गोली आए तो यहां से गोला जाना चाहिए- संबित
- आरोप नहीं लगाया? मारना बाकी था बस शायद- संबित
- मोदी जी जब जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो प्रवक्ताओं से क्या उम्मीद रखी जाए- प्रियंका
- ड्रामा और कॉमेडी से आप जीत नहीं सकते हैं- प्रियंका चतुर्वेदी
- राहुल गांधी जी कैंपन नहीं कर पा रहे हैं- संबित
- 18 दिसंबर की शाम को ईवीएम को दोष दिया जा रहा होगा- संबित
- संबित ने कहा कि ढोंगी सन्यास नहीं लेते. 2014 के बाद, यूपी के बाद यही कहा गया था- संबित
- प्रियंका ने राफेल सौदे पर जवाब मांगे तो संबित ने कहा कि इस पर जवाब दिया जा चुका है.
- प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता 'बार बाला' पर माफी मांगे. इस पर संबित ने कहा कि कांग्रेस 'तू चाय बेच' पर माफी मांगे.
- 60 साल सरकार चलाई नहीं है, देश को लूटा है- संबित
- 60 साल हमने सरकार चलाई है और हमारे पास अनुभव है- प्रियंका
- गुजरात की जनता देख रही है कि कैसे पीएम का मजाक उड़ा गया- संबित
- संबित ने कहा कि 22 साल में गुजरात में जमकर विकास हुआ है.
- संबित पात्रा और प्रियंका चतुर्वेदी दोनों ही राफेल डील से लेकर हाफिज सईद के मुद्दे पर भिड़ गए हैं.