Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी (आप) की चेहरा हो सकती हैं. मेधा पाटकर ने कहा कि मेरे खिलाफ न सिर्फ फर्जी बल्कि कपटपूर्ण आरोप है कि मैं आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से गुजरात में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने जा रही हूं. 


उन्होंने आगे कहा, ''सीएम या गृह मंत्री जैसे उच्च स्तर के राजनेताओं को शोभा नहीं देता है...लेकिन यह राजनीति है, ये बात नागरिक जानते हैं और मतदाता इस पर हंसेंगे.'' मेधा पाटकर ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पिछले दरवाजे से गुजरात की राजनीति में लाने की कोशिश कर रहे हैं. 






आप की टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव


बता दें कि, मेधा पाटकर ने राज्य की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था. आप ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक सदस्य मेधा पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनावों में मुंबई से मैदान में उतारा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा था, ‘‘नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने के लिए कुछ लोगों ने इन दिनों नई शुरुआत की है. मैं गुजरात के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नर्मदा परियोजना के साथ-साथ गुजरात के विकास का विरोध करने वालों को राज्य में घुसने देंगे.’’ 


क्या कहा था अमित शाह ने?


अमित शाह (Amit Shah) विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले रविवार को गुजरात में आयोजित किये जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, ‘‘जो लोग गुजरात और हमारी जीवन रेखा नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर (Medha Patkar) को लाना चाहते हैं और हर संभव मंच पर गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्हें यहीं रोक देना चाहिए. गुजरात (Gujarat) का विरोध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.’’ 


ये भी पढ़ें- 


Gujrat Election 2022: अमित शाह का दावा- मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से एंट्री कराने की हो रही कोशिश


Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, क्या हुई बात?