Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में गुरुवार (1 दिसंबर) को विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले फेज में करीब 60.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी बड़ी संख्या में मतदान करने को लेकर गुजरात की जनता का धन्यवाद किया है. 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, "गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया, परिवर्तन." गुजरात में पहले फेज में कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिले शामिल हैं. 

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

पहले फेज में आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी समेत 788 उम्मीदवारों की किस्मत अब बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है. जिसका खुलासा परिणाम के दिन यानी 8 दिसंबर को होगा. इससे पहले 5 दिसंबर को दूसरे फेज में भी वोटिंग होगी. 

सीएम केजरीवाल ने की थी वोटिंग की अपील

गुरुवार को दिन में दिल्ली के सीएम ने पहले फेज के मतदान से पहले भी गुजरात के लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि, "गुजरात चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आपके पास सुनहरा मौका आया है. गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए." 

आप ने गुजरात में झोंकी पूरी ताकत

गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. अक्सर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी भी तीसरे खिलाड़ी के तौर पर मैदान में है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में पूरी ताकत झोंक दी है. वे गुजरात की जनता से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज का वादा कर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को भी अहमदाबाद में रोड शो किया था.

ये भी पढ़ें- 

Gujarat Election 2022: गुजरात में एक वोटर के लिए बना था पोलिंग बूथ, बीहड़ों में पहुंचा चुनाव आयोग