Shraddha Murder Case Latest News: श्रद्धा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट करा लिया है, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं दूसरी ओर आफताब के फोन और उसकी इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक आफताब को पहले से ही लगता था कि वो पकड़ा जाएगा, इसलिए उसने खुद को बचाने के लिए पूरी रिसर्च कर रखी थी. 


सूत्रों के मुताबिक खुद को शांत कैसे रखा जाए, जिससे किसी को शक न हो, इसके लिए आफताब ने कई मर्डर केस की कहानियों के बारे में पढ़ा था. सीनियर अधिकारी ने बताया कि आफताब ने इंटरनेट पर ही कई मुकदमों के बारे में भी पढ़ा था. वो ये लगातार जानने की कोशिश कर रहा था कि खुद को कैसे शांत रखा जाए. कैसे अपने बिहेवियर में बदलाव लाना है. 


डॉक्टर को बुलाना भी था प्लान का हिस्सा


पुलिस के मुताबिक आफताब को ये मालूम था कि वो एक न एक दिन पुलिस की गिरफ्त में आएगा. इसी वजह से वो लगातार इंटरनेट के इस्तेमाल के जरिए उससे बचने के तरीके ढूंढ़ रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसने अपनी डॉक्टर गर्लफेंड को घर बुलाया था तो वो भी कुछ समझ नहीं पाई थी. ये सब आफताब के प्लान का हिस्सा ही था. सूत्रों की मानें तो इंटरनेट पर उसने काफी कुछ सर्च किया था और बाद हिस्ट्री को डिलीट भी कर दिया था. पुलिस के सूत्रों का दावा है कि जब CFSL से मोबाइल और उसके लैपटॉप की रिपोर्ट आएगी तब और भी कई खुलासे हो सकते है.


आफताब पूनावाला पर ये है आरोप


पूनावाला (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा. उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें- BJP Jan Aakrosh Yatra: जेपी नड्डा का अशोक गहलोत पर निशाना, 'सीएम को सिर्फ कांग्रेस और अपने नेताओं की चिंता'