अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं. राहुल ने अपने गुजरात दौरे की शुरूआत गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के दर्शनों से की है. राहुल ने बाबा सोमनाथ मंदिर में जल भी चढ़ाया है.



राहुल गांधी हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए गये थे, जिनमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल था. इससे पहले जब राहुल सोमनाथ मंदिर गये तो एक विवाद पैदा हो गया था, क्योंकि उनका नाम मंदिर के रजिस्टर में गैर हिंदू वाले कालम में दर्ज किया गया था.

बीजेपी सांसद की विवादित पोस्ट, जानवर से की विधायक जिग्नेश मेवाणी की तुलना

बाद में कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि पार्टी की ओर से मंदिर के रजिस्टर में यह दर्ज नहीं किया गया था. राहुल गुजरात में पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ अलग अलग मुलाकात भी करेंगे.

झूठ पर टिकी है बीजेपी की नींव, जय शाह पर पीएम चुप क्यों?- राहुल गांधी

शाम को राहुल अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल की अगुवाई में पार्टी ने प्रचार किया था. हालांकि इस चुनाव में पार्टी को जीत नहीं मिली, लेकिन उसने 77 सीटों पर सफलता पाई. बीजेपी को इस चुनाव में 99 सीटें मिली थी.