Gujarat News: कांग्रेस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की असम पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक’ करार देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि ‘शहंशाह’ घबरा गए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘(नरेंद्र) मोदी जी, आप विरोध के स्वर को सरकारी मशीनरी का उपयोग कर कुचलने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन सच को कभी कैद नहीं कर सकते.’’


कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मेवानी की गिरफ्तारी ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक’ है और ऐसे कदम लोकतंत्र की बुनियाद पर आघात करते हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शहंशाह घबरा गये हैं. गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस रातों-रात गिरफ्तार कर ले जाती है. इस घबराहट का, इस छटपटाहट का संदेश भी है और चिह्न भी है.’’


केसी वेणुगोपाल ने कही ये बात


उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या इस देश में अब साम्प्रदायिक सौहार्द्र की अपील करना और प्रधानमंत्री से धर्म के नाम पर लोगों को न लड़वाने की अपील करना अपराध है? क्या प्रधानमंत्री से यह उम्मीद करना अपराध है कि वह गुजरात आएंगे और महात्मा गांधी की धरती पर शांति की अपील करेंगे?’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द्र, भाईचारे के लिए हमारी जंग जारी रहेगी. न मोदी जी इसे हरा सकते हैं, न ही देश की और कोई ताकत.’’ उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी मेवानी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.


कांग्रेस के अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मेवानी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि मेवानी को तत्काल रिहा किया जाए और असम सरकार द्वारा इस मामले में माफी मांगी जाए. उल्लेखनीय है कि असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया.


मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट ने बताया कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया. यह प्राथमिकी असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी.


ये भी पढ़ें :-


'जो हुआ, वह संविधान के खिलाफ था', Jahangirpuri Violence के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले Shashi Tharoor


तारिक अनवर बोले- 'कांग्रेस में बिना शर्त शामिल होना चाहते हैं प्रशांत किशोर, उनके आने से मिलेगी मदद'