Gujarat Cabinet: गुजरात में प्रचंड जीत के तुरंत बाद ही बीजेपी ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. आज पार्टी के नवनिर्वाचिक विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान भूपेंद्र भाई पटेल को विधायक दल का नेता का चुना गया. बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. शंकर चौधरी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.


अब थोड़ी देर में भूपेंद्र पटेल पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के साथ राजभवन जाएंगे और वहां राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. 


नई कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह?


भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रिमंडल में सभी जातियों और सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को जगह दी जाएगी. इसमें नौजवान भी होंगे तो कुछ पुराने अनुभवी साथियों को भी शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, हर्ष संघवी, जीतू वाघानी, और पूर्णेश मोदी समेत कुल 10 से 11 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि 12 से 14 लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.


मंत्रीपद को लेकर क्या बोले हार्दिक


मंत्री पद को हार्दिक पटेल ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने शुरू से ही एक सैनिक की भूमिका निभाई है. पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा." हार्दिक ने कहा, "पार्टी का नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसे सभी 156 विधायक स्वीकार करेंगे. हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा. यह देखना है कि गुजरात कैसे मजबूत होता है और अगले 5-10 सालों में आगे बढ़ता है."


शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी-शाह 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. नई सरकार में करीब 10-12 कैबिनेट स्तर के मंत्री और 15-16 राज्य मंत्री हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेज दिया गया है. इस बीच भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को राज्य में नई सरकार के गठन से पहले अपने पूरे वर्तमान मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि 8 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणामों में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की हैं.


ये भी पढ़ें-Gujarat Government Formation: विधायक दल की बैठक से पहले हार्दिक पटेल बोले- 'गुजरातियों के लिए बड़ा दिन', बनाए जा सकते हैं मंत्री