Bhupendra Patel CM Oath Ceremony: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार (12 नवंबर) दो दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर गांधीनगर (Gandhi Nagar) के हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ली. भूपेंद्र पटेल के साथ उनकी सरकार के कई मंत्रियों को भी कैबिनेट पद की शपथ दिलाई गई. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद (Ahemdabad) जिले की घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में उनके ही नेतृत्व में 156 सीटों के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत कायम की है.
भूपेंद्र पटेल 2017 और 2022 में गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव में जीत हासिल की थी. वह मध्य गुजरात से आते हैं और अब तक दो बार के विधायक रह चुके हैं. बता दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय के कडवा पटेल समाज से संबंध रखते हैं. भूपेंद्र पटेल 2017 में ही पहली बार विधायक बने थे. उनकी गिनती गुजरात के साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं में की जाती है. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
भूपेंद्र पटेल के साथ इन इन्होंने भी ली मंत्री पद की शपथ
भूपेंद्र पटेल के साथ जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत, बीजेपी नेता नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद, परषोत्तम सोलंकी, हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, भानुबेन बाबरिया, कुबेर डिंडोर आदि के नाम शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात में पार्टी की ओर से तय नामों वाले विधायकों को सूचना दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने तय विधायकों को फोन कर जानकारी दी कि कल शपथ लेनी है. अभी तक जिन विधायकों को फोन कर शपथ लेने को लेकर जानकारी दी गई है, उनमें कुल 17 नाम शामिल हैं. इसलिए यह तय माना जा रहा है कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में इन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. इनमें कई नाम ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे. एबीपी न्यूज के पास इन संभावित मंत्रियों की लिस्ट मौजूद है. जिन विधायकों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से फोन कर शपथ लेने की जानकारी दी गई है, उनमें शामिल नाम इस प्रकार हैं.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
1. घाटलोडिया MLA - भूपेंद्र पटेल2. मजूरा MLA - हर्ष संघवी3. विसनगर MLA -ऋषिकेश पटेल4. पारडी MLA - कनुभाई देसाई5. जसदण MLA - कुंवरजी भाई बावलिया6. खंभालिया MLA - मुलुभाई बेरा7. जामनगर ग्रामीण MLA - राघवजी पटेल8. भावनगर ग्रामीण MLA - पुरुषोत्तम भाई सोलंकी9. सिद्धपुर MLA - बलवंत सिंह राजपूत10. राजकोट ग्रामीण MLA - भानुबेन बाबरिया11. संतरामपुर MLA - कुबेर भाई डिंडोर12. देवगढ़ बारिया MLA - बच्चू खाबड़13. निकोल MLA - जगदीश पांचाल14. ओलपाड MLA - मुकेश पटेल15. मोडासा MLA - भीखूभाई परमार16. कामरेज MLA - प्रफुल पानसेरिया17. मांडवी MLA - कुंवरजी हलपति
200 साधुओं को भेजा गया आमंत्रण
सूत्रों ने कहा कि गांधीनगर में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गई है. साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 200 संतों को आमंत्रण भेजा गया है. गांधीनगर में हेलीपैड शपथ समारोह का स्थल है, जिसमें तीन विशाल स्टेज होंगे. बीच का मंच मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के लिए होगा. मुख्य मंच के दायीं ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री और वीवीआईपी बैठ सकेंगे. बाईं ओर वाला मंच पर राज्य के 200 साधुओं को बिठाया जाएगा, जिन्हें समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
सूत्रों ने कहा कि दर्शकों में सभी समुदायों के सदस्य शामिल होंगे, लेकिन पाटीदार, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. सूत्रों ने संकेत दिया कि 2024 के लोकसभा और फिर 2026 के राज्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए वरीयता दी गई है.
युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह
इससे एक दिन पहले ही भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस बैठक में गुजरात के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद ही मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 20-22 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, जिनमें 9 कैबिनेट और बाकी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. नए मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मिलाकर नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.
गुजरात में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण से पहले आज बीजेपी विधायकों की एक बड़ी बैठक होगी. बताया जा रहा है कि यह बैठक गांधीनगर के लीला होटल में होगी. इससे एक दिन पहले ही गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया. वहीं, रोड शो के दौरान गुजरात की जनता ने भी पीएम मोदी का अभिवादन किया.
इसे भी पढ़ेंः-
China-Bhutan Relation: ड्रैगन की नई चाल! अब भूटान को दी धमकी, खटक रही भारत से बढ़ती नजदीकी