Gujarat Assembly Polls 2022: इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 सालों से गुजरात पर अपना शासन चला रही है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रविवार को गुजरात के लगभग 500 डॉक्टर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. ये बीजेपी के लिए भारी समर्थन मिलने वाली बात है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में गांधीनगर में डॉक्टरों ने बीजेपी की सदस्यता ली. 


बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत सतर्क है. पार्टी ने पहले ही कार्यकर्ताओं को 4 मई से लेकर अगले 6 महीने तक बिना रुके काम करने की हिदायत दे दी है. इसके पहले अभी हाल में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिनमें से 4 राज्यों में बीजेपी का परचम लहराया है. बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गुजरात विधानसभा के लिए बड़ी तैयारी करने को कहा है. 






एक मई से 4 मई तक किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया 
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी का कैडर सक्रिय रहे और यही एक कारण है कि हमने एक मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण एक मई से 4 मई तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला किया था. यह एकमात्र ब्रेक होगा जो पार्टी कार्यकर्ताओं का होगा. इसके बाद गुजरात के लिए चुनावी लड़ाई में लोग सक्रिय हो जाएंगे. आने वाले अगले 6 महीनों तक पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बिना रुके काम करना है, क्योंकि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है."


पीएम मोदी और अमित शाह भी कर रहे हैं गुजरात के दौरे
गुजरात पहले से ही चुनावी गति में आ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 2 महीनों में राज्य के दो दौरे किये हैं. इन दौरों के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी आने वाले महीनों में गुजरात के कई और दौरे करेंगे. गुजरात में न केवल राज्य और केंद्र  के राजनेता बल्कि विदेशों से भी लोग आए हैं, जिनमें क्रमशः यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गुजरात का दौरा किया है. 


यह भी पढ़ेंः


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत


 JMM के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'