- हार्दिक पटेल, पाटीदार समुदाय का सबसे बड़ा चेहरा.
- अल्पेश ठाकोर-ओबीसी नेता जो अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
- जिग्नेश मेवाणी-दलित समुदाय का सबसे बड़ा चेहरा.
- प्रवीण राम, रोजगार के मुद्दे को उठाकर अपनी सियासी पहचान बनाई.
क्या गुजरात के ये तीन लड़के कांग्रेस के हाथ से छिटक रहे हैं?
एबीपी न्यूज़ | 06 Nov 2017 06:26 PM (IST)
कांग्रेस को उम्मीद थी कि तीनों लड़के भी चुनावी रणभूमि में उसकी तरफ से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन अब उनका रूख बदला-बदला नज़र आ रहा है.
गांधनगर: गुजरात चुनाव में इस बार वहां के चार लड़के सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार सत्ता की चाभी इन्हीं चार लड़कों के हाथ में रहने वाली है. इन चार लड़कों में से एक-अल्पेश ठाकोर ने तो कांग्रेस का दामन थाम लिया है, लेकिन बाकी तीन लड़के जो पहले कांग्रेस के करीब जाते दिख रहे थे, वो अब कांग्रेस के हाथ से छिटकते दिख रहे हैं. कौन हैं गुजरात के ये चार लड़के?