नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नौवां सवाल पूछा है. बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार पीएम मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछकर अलग-अलग मुद्दों पर उनपर निशाना साध रहे हैं. क्या है राहुल का पीएम से नौवां सवाल? राहुल ने नौवां सवाल ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘’न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’’ इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी से पूछे हैं ये आठ सवाल राहुल गांधी का पहला सवाल राहुल गांधी का दूसरा सवाल राहुल गांधी का तीसरा सवाल राहुल गांधी का चौथा सवाल   राहुल गांधी का 5वां सवाल राहुल गांधी का छठा सवाल राहुल गांधी का 7वां सवाल राहुल गांधी का 8वां सवाल