ABP C Voter Survey Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत जनता को लुभाने में झोंक दी है. बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत सभी रानजीतिक दलों ने जनता के सामने अपने वादों का पिटारा भी रख दिया है. एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस और आप भी चुनावी मैदान में परचम लहराने की बात कर रही है.

एबीपी न्यूज की टीम ने भी जनका मूड जानने की कोशिश की. एबीपी न्यूज के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. चलिए आपको 4 बड़े सवालों और जो जनता ने जो जवाब दिए उनके बारे में बताते हैं.

मोदी का नारा 'मैंने बनाया ये गुजरात' से बीजेपी को फायदा या नुकसान?

स्रोत- सी वोटर

  • फायदा-48%
  • नुकसान-42%
  • असर नहीं-10 %

दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?

स्रोत- सी वोटर 

  • फायदा-42%
  • नुकसान-48%
  • असर नहीं-10 %

गुजरात में ओवैसी को बड़ा फैक्टर मानते हैं?

स्रोत- सी वोटर 

  • बहुत बड़ा-44%
  • कम बड़ा-25%
  • फैक्टर नहीं-31%

MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को फायदा या नुकसान?

स्रोत- सी वोटर 

  • फायदा-41%
  • नुकसान-40%
  • असर नहीं-19%

इस बार त्रिकोणीय है गुजरात की लड़ाई

गुजरात में इस बार लड़ाई त्रिकोणीय है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी अपनी किस्मत आजमा रही है. बीजेपी एक बार फिर मोदी के 'गुजरात मॉडल' के दम पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को भुनाने में लगे हैं. उधर, दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी गुजरात में 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' (Kejriwal Model Of Governance) की बात कर रही है. भले ही बीजेपी गुजरात में जीत का दावा कर रही हो, लेकिन चुनावी तैयारियों को देखें तो आप ने काफी पहले से ही राज्य में प्रचार शुरू कर दिया था. चाहे बात फिर मेनिफेस्टो की हो या उम्मीदवार खड़े करने की, आप ने हर जगह बीजेपी और कांग्रेस से ज्यादा सक्रियता दिखाई है.

आपको बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.  एबीपी न्यूज के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- 'सिर्फ समस्याएं न बताएं, उनका समाधान भी करें'... IB के अधिकारियों से बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह