Vadodara News: गुजरात के सबसे बड़े शहरों में से एक अहमदाबाद में बैन कफ सिरप को बेचने का मामला सामने आया है. अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि शहर में बैन कोडीन सिरप को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोडीन सिरप को बिना डॉक्टर की परामर्श के किसी को नहीं दिया जा सकता है. इन दवाई की लत लग सकती है, जिसकी वजह से कई बार लोगों की ओवरडोज की वजह से मौत भी हो जाती है. 


अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेश पटेल के तौर पर हुई है, जो पेशे से फार्मासिस्ट है. राजेश ने दवा के स्टॉक को दो लोगों को बेचा. यहां हैरानी वाली बात ये है कि इन दोनों ही लोगों के पास दवा बेचने के लिए लाइसेंस नहीं था. उनकी सूचना के आधार पर वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वडोदरा के बाहरी इलाके बाजवा गांव में एक गोदाम पर छापा मारा और कोडीन युक्त कफ सिरप की 44,000 बोतलें जब्त कीं.






66 लाख है बरामद हुई बोतलों की कीमत


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वडोदरा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर वीएस पटेल ने बताया कि छापेमारी में कफ सिरप की जितनी बोतलें बरामद हुई हैं, उनकी मार्केट में कीमत 66 लाख रुपये है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि वर्तमान में राजेश पटेल पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसे अरेस्ट करने के लिए तलाश चल रही है. कफ सिरप की बोतलों को छिपाकर रखा गया था. लोगों की नजरों से दूर रखने के लिए बोतलों की पेटियों के ऊपर कंक्रीट पत्थर रखे गए थे. 


पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी राजेश पटेल के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


यह भी पढ़ें: कब से बच्चों को देना चाहिए कफ सिरप? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट