1. जीएसटी काउंसिल ने कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरण, दवाइयों और जांच से जुड़े उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी की दर में कटौती करने का फैसला किया है. जीएसटी की नई दर 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी. ब्लैक फंगस की दो दवाओं को जीएसटी फ्री किया गया है और रेमडेसिविर पर लगने वाले टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. https://bit.ly/3vmCPm1



2. पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का एलान किया है. 117 सीटों में से 20 पर बीएसपी और बाकी बची 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेगी. सुखबीर सिंह बादल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि गठबंधन में मायावती का अहम रोल है. ये रिश्ता अस्थाई नहीं पक्का है. https://bit.ly/3vleVHE



3. क्लब हाउस चैट के दौरान अनुच्छेद 370 को लेकर दिए दिग्विजय सिंह के बयान पर विवाद हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर भारत के खिलाफ बोलने और पाकिस्तान की हां में हां मिलाने का आरोप लगाया है. चैट में दिग्विजय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है और उनकी पार्टी इस पर पुनर्विचार करेगी. https://bit.ly/3cxnN6D



4. जम्मू कश्मीर में सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकी हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो आम नागरिकों की जान चली गई. हमले में चार पुलिस के जवान और एक आम नागरिक घायल हुए हैं. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, "इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है." https://bit.ly/2TqUPOR



5. बीजेपी छोड़ शुक्रवार को टीएमसी में शामिल हुए मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें दी गई केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली जाए. हालांकि अभी गृह मंत्रालय की ओर से इस चिट्ठी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. टीएमसी में आने के बाद बंगाल सरकार ने उन्हें राज्य स्तर की सुरक्षा दी है. https://bit.ly/3iwCrii

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.