मनाली: कोरोना महामारी के बीच बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स मनाली पहुंच रहे हैं. हाल ही में भीड़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रालय ने कोविड के उचित व्यवहार के बड़े पैमाने पर उल्लंघन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था. अब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा जुर्माना लगाने का एलान किया है. प्रशासन ने कहा है कि मास्क नहीं लगाने पर 5000 रुपए तक जुर्माना या आठ दिन की जेल भी हो सकती है.


बता दें कि लॉकडाउन में ढील के बाद लोग शिमला और मनाली की तरफ रुख कर रहे हैं. केंद्र ने महामारी के अभी तक खत्म नहीं होने का जिक्र करते हुए हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की तस्वीरों को ‘डराने वाली’ बताया. सरकार ने कहा कि कोविड प्रोटेकॉल का उल्लंघन करने वाले लोग संक्रमण को और अधिक बढ़ाएंगे.


पीएम मोदी ने भी बिना मास्क के घूम रहे लोगों की तस्वीर देख जताई चिंता
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़-भाड़ वाली जगहों, बिना मास्क के घूम रहे लोगों या सामाजिक दूरी के उल्लंघन वाले दृश्यों पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ चल रही है, इसमें लापरवाही या कमी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. पीएम मोदी ने भीड़भाड़ वाली जगहों की फोटो और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि यह अच्छा दृश्य नहीं है और इससे हमारे भीतर 'भय की अनुभूति' होनी चाहिए.


पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि लोगों में डर पैदा करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि जनता से सभी प्रकार की सावधानी बरतने का आग्रह करना चाहिए ताकि आने वाले समय में राष्ट्र इस महामारी के संकट से उबर सके.


ये भी पढ़ें-
Corona Cases: 24 घंटे में 45 हजार से कम आए कोरोना केस, 911 संक्रमितों की मौत


Diesel Prices impact: डीजल के बढ़ते दामों का असर, देश में 40 फीसदी महंगी हुई सब्जियां