Corbevax Vaccine: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, देश के औषधि नियामक DCGI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है.


भारत में बच्चों में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 3 जनवरी से हुई और 15-18 साल उम्र तक के बच्चों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाने लगी. इसके बाद 16 मार्च को इस अभियान को विस्तार देते हुए 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी इसमें शामिल किया गया. भारत में इस समय 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोविड वैक्सीन लगाई जा रही हैं. वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते पांच से 11 साल तक के बच्चों पर इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.


पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के इतने मामले


बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई. भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है. 


वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.


ये भी पढ़ें-


'जो हुआ, वह संविधान के खिलाफ था', Jahangirpuri Violence के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले Shashi Tharoor


तारिक अनवर बोले- 'कांग्रेस में बिना शर्त शामिल होना चाहते हैं प्रशांत किशोर, उनके आने से मिलेगी मदद'