RP Kalita On Surgical Strike: "सेना किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देते समय कभी भी कोई सबूत रखने के बारे में नहीं सोचती." ये बात शुक्रवार (27 जनवरी) को सेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने कही. सेना के शीर्ष अधिकारी पाकिस्तान में 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के सबूत की कुछ विपक्षी नेताओं की मांग के सवाल पर जवाब दे रहे थे. 


कोलकाता में प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक सवाल है इसलिए मैं इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करता. मुझे लगता है कि देश भारतीय सशस्त्र बलों पर भरोसा करता है. ये पूछे जाने पर कि क्या ऑपरेशन के दौरान सेना कोई सबूत रखती है, उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब हम कोई भी ऑपरेशन करने जाते हैं, तो हम उस ऑपरेशन का कोई सबूत नहीं रखते. 


कांग्रेस नेता ने मांगे थे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केंद्र सर्जिकल स्ट्राइक और कई लोगों को मारने की बात करती है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. वे झूठ का पुलिंदा दिखाकर शासन कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया था. कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी देश के हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करती है. 


कांग्रेस ने किया किनारा


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के बयान को हास्यास्पद करार दिया था और कहा था कि सशस्त्र बल अपना काम असाधारण तरीके से कर रहे हैं और उन्हें कोई सबूत देने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि दिग्विज सिंह के विचार उनके निजी थे और यूपीए सरकार ने भी 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कांग्रेस ने देश के हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया था और करती रहेगी. 


सेना ने 2016 में की थी सर्जिकल स्ट्राइक


भारत ने सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमले के जवाब में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किया था. इसके बाद फरवरी 2019 में भी भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी. 


ये भी पढ़ें- 


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में लगाया सुरक्षा चूक का आरोप, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खारिज, BJP ने उठाए सवाल | 10 बड़ी बातें