Goa CM Pramod Sawant: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को उनके वाहनों पर लगाने के लिए अनोखे स्टीकर दिए जाएंगे. इसकी वजह बताते हुए कहा जिससे तटीय राज्य में जाने के दौरान उन्हें (पुलिस द्वारा) परेशान न किया जाए.


सावंत ने नए वित्तवर्ष का बजट पेश करते हुए कहा कि सीमा चौकियों पर पर्यटक वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. सावंत ने कहा, "राज्य भर में पर्यटकों को आरामदायक आवाजाही की अनुमति देने के लिए गोवा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सीमा पर पूरी तरह से जांच की जाएगी और उनके वाहनों पर लगाने के लिए अनोखा स्टीकर दिए जाएंगे. राज्य में ऐसे वाहनों को पुलिस जांच के लिए कहीं भी नहीं रोकेगी."


पर्यटक सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि...


हाल के दिनों में पर्यटक सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें वाहनों के दस्तावेजों की जांच के लिए रोका गया और परेशान किया जा रहा है. कुछ महीने पहले गोवा के राजस्व मंत्री अटानासियो मोनसेरेट ने कहा था कि तटीय राज्य में मौजूद यातायात समस्याओं को हल करने के बजाय यातायात पुलिस वास्तव में पर्यटकों पर जुर्माना लगाकर उन्हें परेशान कर रही है.


पुलिस कांस्टेबल केवल एक कोने पर खड़े होकर...


पणजी के विधायक मोंसेरेट ने कहा था, "मैं देखता हूं कि पुलिस कांस्टेबल केवल एक कोने पर खड़े होकर पर्यटकों को चालान दे रहे हैं और वे इससे ज्यादा कुछ नहीं करते हैं. वे मूल रूप से यहां ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए वह अक्सर संबंधित ट्रैफिक पुलिस से इस मुद्दे पर चर्चा करते हैं, लेकिन 4 से 5 कांस्टेबल एक जगह पर पर्यटकों का चालान करने के लिए खड़े रहते हैं.


पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने यह भी दावा किया था कि गोवा में यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा पर्यटकों को नियमित रूप से परेशान किया जा रहा है और कहा था कि राज्य और इसके आसपास के वातावरण को पर्यटकों के लिए अधिक मेहमाननवाजबनाने के प्रयास किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें.


UP Weather Update: यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, इन इलाकों में चल सकती हैं तेज हवाएं, जानिए आपके इलाके का हाल