Goa Police Action in Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी (BJP) नेता और सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने एक नई एफआईआर (FIR) दर्ज की है. पुलिस ने ताजा एफआईआर स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS Act 1985) के तहत दर्ज की है. इसकी जानकारी गोवा की मापुसा अदालत (Mapusa Court) में सहायक सरकारी वकील ने दी है. 


यह एफआईआर पहले से चल रहे मामले से अलग है. एनडीपीएस के तहत दर्ज की गई एफआईआर में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान समेत, सुखविंदर सिंह, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स को आरोपी बनाया गया है. नई एफआईआर में कर्लिज के मालिक और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार दिखाया गया है जबकि सुधीर और सुखविंदर को अभी इसमें गिरफ्तार नही दिखाया गया है.


पुलिस का दावा- सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म


बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कल रात ड्रग पैडलर और आज कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार किया था. पुलिस को कर्लिज रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग मिला था, जिसके बाद इसके मालिक की गिरफ्तारी की गई. इस रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट रुकी थीं. इससे पहले पुलिस ने बताया कि आरोपी सुधीर सांगवान ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक, सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट के पीने के पानी में कुछ पदार्थ मिला दिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और जिसके बाद बीजेपी नेता की मौत हो गई. सोनाली की फोगाट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं.


23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत दिल के दौरे से बताई गई थी लेकिन उनके परिवार ने हत्या किए जाने का संदेह जताया था. सोनाली के परिवार ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में हर एंगल से तफ्तीश कर रही है.


ये भी पढ़ें


Sonali Phogat: सोनाली फोगाट को वश में रखने के लिए तांत्रिक का इस्तेमाल करता था सुधीर सांगवान, करीबी ने खोले राज


Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के परिवार का दावा- PA ने प्रॉपर्टी को लेकर की हत्या, बेटी को भी जान का खतरा