नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की तर्ज पर गोवा में भी बाल यौन शोषण कांड हुआ है. इस मामले में सीबीआई ने अब तक की जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो दर्जन से ज्यादा ऐसे बच्चों का पता चला है जिनका यौन शोषण किया गया था. छापेमारी के दौरान सीबीआई को अनेक ऐसे डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए हैं जिनके जरिए यौन शोषण कांड से संबंधित वीडियो फोटोग्राफ को डार्क वेब पर अपलोड किया जाता था.

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक सीबीआई ने गोवा निवासी एक आरोपी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दिनॉक 22 जून 2020 को मामला दर्ज किया. यह आरोप है कि गोवा एवं महाराष्ट्र राज्य में और इसके आस पास के क्षेत्रों में बाल यौन शोषण के कृत्य में आरोपी संलिप्त था और अपने मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों आदि का प्रयोग कर इन कृत्यों को रिकार्ड भी करता था.

आगे यह आरोप है कि इन फोटोग्राफों और विडियो फिल्मों, जिनमें बाल यौन शोषण सामग्री होती थी, को इन्टरनेट की सहायता से आरोपी व्यक्ति (व्यक्तियों) के द्वारा प्रकाशित-प्रसारित किया जाता था और आरोपी, इस तरह की बाल यौन सामग्री (सीएसएएम) को बेचने, प्रसारित करने के लिए सौदा करने के लिए डार्कवैब का प्रयोग किया करता था.

यह भी आरोप है कि आरोपी देश के बाहर के अन्य बाल यौन सामग्री चाहने वालों के साथ जुड़ने के लिए इलेक्ट्रानिक मेल सुविधा का प्रयोग; अवैध बाल यौन सामग्री को संग्रहित करने के लिए क्लाउड आधारित स्टोरेज सेवा; अन्य देशों में मुफ्त में फोटों साझा करने वाली वेबसाइटों पर पहुंच बनाने और  अन्य सोशल नेटवर्किंग वैबसाइटों और प्लेटफार्मो जैसे कि इन्स्टाग्राम/व्हाट्सएप आदि पर बाल यौन सामग्री का बड़े पैमाने पर सौदा करने व साझा करने हेतु विदेशी लोगों से जुड़ने के लिए इन्टरनेट पर प्रयोग करते थे. 

तलाशी के दौरान, बाल यौन सामग्री (सीएसएएम) तक पहुंच बनाने के लिए आरोपी के द्वारा कथित तौर पर प्रयोग किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव तथा पेन ड्राइव बरामद हुए. सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया गया. रिमांड के दौरान अनेक महत्वपूर्ण बातें सामने आई है जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है.

आरोपी को आज गोवा की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सीबीआई अधिकारी के मुताबिक इस मामले में अन्य आरोपियों की बाबत पता चला है यह भी पता चला है कि इस यौन शोषण कांड का शिकार दो दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए थे इनमें से अनेक की पहचान कर ली गई है. अधिकारी ने बताया कि नियम के मुताबिक इस मामले में फिलहाल आरोपी का नाम नहीं बताया जाएगा और जल्दी इस मामले में कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारियां भी हो सकती है. मामले की जांच जारी है.

पेगासस विवाद: फोन टैपिंग की रिपोर्ट्स पर बोले केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कभी नहीं लगा सरकार ने मेरी जासूसी की