Goa Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा पहुंचे हैं. गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उन्होंने वहां की जनता से बड़े वादे किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को भी उनके मनपसंद तीर्थस्थान की तीर्थयात्रा कराई जाएगी.


सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं आज गोवा के अपने दोस्तों को एक और गारंटी देने आया हूं. मैं अभी अयोध्या गया था, वहां राम मंदिर गया, रामलला के दर्शन किए. बहुत अच्छा लगा. बाहर निकलकर मन में एक विचार आया कि जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, ये सौभाग्य सब को प्राप्त हो. तो मैंने मन में ठाना कि जितना हो सकेगा, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैं अयोध्या के और श्रीराम चंद्र के दर्शन करवाऊंगा. वहां से मैं ये विचार लेकर आया."


केजरीवाल ने कहा, "अगर गोवा में हमारी सरकार बनेगी तो गोवा के लोगों को अयोध्या की तीर्थयात्रा कराएंगे. वहां लोगों को श्रीराम चंद्र जी के दर्शन करवाएंगे." उन्होंने कहा कि जो हमारे ईसाई भाई बहन हैं, उनको हम वेलेंकनी की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे. जो हमारे मुस्लिम भाई बहन हैं उनके अजमेर शरीफ की यात्रा करवाएंगे. केजरीवाल ने ये वादा किया कि कई लोगों को शिरडी में श्रद्धा है, उनके वहां की यात्रा कराएंगे.  


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं कुछ दिनों पहले आया था तो मैंने गोवा के लोगों को दूसरी गांरटी दी थी, रोज़गार की गारंटी. उन्होंने कहा, "अभी तक गोवा में बीजेपी और कांग्रेस की जो सरकारें रहीं हैं, उनकी पॉलिसी की वजह से गोवा के अंदर ज़बरदस्त बेरोज़गारी है. दोनों सरकारों ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. केवल सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता की लड़ाई चलती रही. आम आदमी पार्टी ने एलान किया कि हम गोवा के हर परिवार से एक बेरोज़गार युवा को नौकरी दिलवाएंगे. और जबतक रोज़गार नहीं मिलेगा तब तक 3 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता देंगे."


उन्होंने अपना पुराना वादा दोहराते हुए कहा कि टूरिज़्म सेक्टर के लोगों को जब तक रोज़गार नहीं मिलता, उन्हें 5 हज़ार रुपये महीना देंगे. उन्होंने कहा कि माइनिंग से जुड़ी कई परिवार बेरोज़गार हुए हैं, इसलिए जब तक इन लोगों को काम शुरू नहीं होता इन्हें भी 5 हज़ार रुपये महीना देंगे. 


सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि उनके एलान करने के बाद से गोवा के 1 लाख 12 हज़ार युवाओं ने रोज़गार गारंटी पोर्टल पर रजिस्टर किया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि 25 से 30 फीसदी गोवा के परिवार ने रजिस्टर किया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी के चुनावी वादे पर इतने बड़े स्तर पर लोग आगे आकर रजिस्टर करते हैं तो इससे पता चलता है कि लोगों को आम आदमी पार्टी पर कितना भरोसा है.


बीजेपी पर साधा निशाना


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी की सरकार, बीजेपी के मुख्यमंत्री, बीजेपी के गवर्नर, उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी के गवर्नर अपने पार्टी के सीएम पर आरोप लगा रहे हैं कि ये किये सबसे भ्रष्ट सीएम है." अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजाद भारत में पहला वाक्या है कि किसी गवर्नर ने अपनी पार्टी के चीफ मिनिस्टर के ऊपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्यापाल मलिक बहुत परिपक्व व्यक्ति हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि एक एक शब्द सत्यपाल मलिक नाप तौल कर बोलते हैं. 


Drugs Case: फडणवीस के दिवाली बाद पटाखे फोड़ने वाले बयान पर CM उद्धव का पलटवार, बोले- पाकिस्तान पर बम कब गिरेंगे


प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात की इनसाइड स्टोरी, क्या साथ आ सकती हैं कांग्रेस और आरएलडी?