Giriraj Singh On Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर चुके हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार (5 फरवरी) को कहा कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सही किया . 

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "साल 2019-20 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत दिलाई थी. इस दौरान नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे. उन्होंने बीच में जनाधार का हरण किया था, लेकिन अब फिर हम सत्ता में आ गए हैं."

नौवीं बार पर ली मुख्यमंत्री पद की शपथनीतीश कुमार ने उलटफेर करते हुए हाल ही में रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ नयी सरकार बनाई. नीतीश कुमार करीब 18 महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लेफ्ट पार्टियों के महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. 

ये विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए बहुत बड़ा झटका था. ऐसा इसलिए क्योंकि, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के वो सूत्रधार माने जा रहे थे. 

नीतीश कुमार को लेकर विपक्षी दलों ने क्या कहा था?एनडीए में नीतीश कुमार के वापसी करने को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि हमें उनकी (नीतीश कुमार) की जरूरत नहीं है. उन्होंने  बिहार के पूर्णिया में दावा किया था, ''मैंने नीतीश कुमार से साफ कह दिया था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करनी पड़ेगी. हमने नीतीश कुमार से दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो.''

वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार ने सही नहीं किया है. 

इनपुट भाषा से भी.

ये भी पढ़ें- 'ये ईश्वर की भी इच्छा है, नहीं तो नुकसान होगा', राम मंदिर और देश को लेकर मोहन भागवत ने क्या कहा?