Hyderabad, GHMC Election Result LIVE: हैदराबाद में बीजेपी पर भरोसे के लिए अमित शाह ने जनता को दिया धन्यवाद, कार्यकर्ताओं की तारीफ की

जिस हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, उसके नतीजे आज आ रहे हैं. चुनाव भले ही नगर निगम का हो, लेकिन जिस आक्रमकता से बीजेपी यहां चुनाव लड़ी है, उससे पूरे देश की निगाहें इसपर हैं.एक दिसंबर को यहां 150 सीटों पर वोट डाले गए थे. हैदराबाद चुनाव के रिजल्ट्स से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Dec 2020 08:48 PM

बैकग्राउंड

हैदराबाद: जिस हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, उसके नतीजे आज आने वाले हैं. चुनाव भले ही नगर निगम का हो, लेकिन जिस आक्रमकता से बीजेपी यहां चुनाव...More


हैदराबाद नगर निकाय के नतीजों पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है. उन्होंने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की विकास की राजनीति में भरोसा जताने के लिए तेलंगाना की जनता का आभार. हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए जेपी नड्डा जी और बंदी संजय कुमार को बधाई. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम सराहनीय है.''